Gurugram Metro: पीएम मोदी रखेंगे ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो ट्रेन की आधारशिला, 28.5 किमी में बनेंगे 27 स्टेशन
Old Gurugram Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 फरवरी को ओल्ड गुरुग्राम में नए मेट्रो रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक) की आधारशिला रखेंगे.
Old Gurugram Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 फरवरी को ओल्ड गुरुग्राम में नए मेट्रो रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक) की आधारशिला रखेंगे. गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रेवाड़ी के भालखी माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास करने के साथ-साथ नए मेट्रो रूट का भी शिलान्यास करेंगे.
28.5 किमी लंबे रूट पर बनेंगे 27 स्टेशन
यादव ने बताया कि अगले चार साल में 5452.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 28.5 किमी लंबे इस लिंक पर 27 स्टेशन होंगे. उन्होंने कहा कि ओल्ड गुरूग्राम के लोगों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना सार्वजनिक परिवहन में मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने कहा, "मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर पार्क तक 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर सेक्टर-45, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-37, सेक्टर-10, बसई, सेक्टर-4, रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर-23 समेत 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा."
द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा रूट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि बसई के पास बनने वाले मेट्रो डिपो के पास सेक्टर 101 के पास एक स्टेशन बनाकर द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराने शहर में मेट्रो विस्तार की परियोजना के लिए राज्य सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तर्ज पर हरियाणा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एचएमआरसी) का गठन किया है.
09:05 PM IST