यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, जुलाई तक चलेगी गोरखपुर-छपरा की ये समर स्पेशल ट्रेनें
Summer Special Train Extension: यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा गर्मियों में समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. कई ट्रेनों की अवधि समाप्त हो गई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. इसी कड़ी में गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन की अवधि में भी विस्तार किया गया है.
Summer Special Train Extension: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाई थी. कई ट्रेनों की अवधि खत्म हो गई है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. खासकर यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए गए हैं. रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन और छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के संचालन में विस्तार किया है.
Summer Special Train Extension: गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि पहले से चलाई जा रही गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी (05053/05054) का संचलन गोरखपुर से 30 जून, 2023 को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 01 जुलाई, 2023 को 01 फेरे के लिये बढ़ाया जा रहा है. पहले इस ट्रेन की अवधि नौ जून 2023 को समाप्त हो रही थी. इसे बढ़ाकर 16 जून 2023 तक कर दिया गया था. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (05053) गोरखपुर से शुक्रवार सुबह 4.10 बजे निकलेगी. ये बांद्रा टर्मिनस अगले दिन शाम चार बजे पहुंचेगी.
Summer Special Train Extension: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वापसी में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05054) बांद्रा से शनिवार को शाम 7.25 बजे निकलेगी. ये अगले दिन सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन बोरेवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, अचनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फार्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा जंक्शन, बस्ती और खलीलबाद स्टेशन पर रुकेगी.
Summer Special Train Extension: छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक पहले से चलाई जा रही 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून,2023 को एवं 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई,2023 को एक फेरे के लिये बढ़ाया जा रहा है. छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन छपरा स्टेशन से शाम 16.15 बजे प्रस्थान करेगी. ये तीसरे दिन सुबह 07.25 लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
Summer Special Train Extension: वापसी में ट्रेन की टाइमिंग्स
वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान समर स्पेशल ट्रेन (05064) लोकमान्य तिलक स्टेशन से रात 12.45 बजे प्रस्थान करेगी. ये तीसरे दिन सुबह 3.15 बजे सीवान स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 18 एसी 3 टाइर, तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी डिब्बे होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दोनों दिशाओं में ये ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
02:29 PM IST