इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात में तो दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में, जानिए इस जगह की दिलचस्प और अनसुनी बातें
भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है. इस रेलवे स्टेशन पर एक बेंच रखा गया है, जिसका आधा हिस्सा गुजरात (Gujarat) में है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र (Maharashtra) में है.
इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात में तो दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में, जानिए इस जगह की दिलचस्प और अनसुनी बातें (Ministry of Railways)
इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात में तो दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में, जानिए इस जगह की दिलचस्प और अनसुनी बातें (Ministry of Railways)
भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) का नेटवर्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हमारी रेल से जुड़े ऐसे तमाम दिलचस्प किस्से हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. अभी कुछ दिन पहले हमने आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताया था, जहां जाने के लिए आपके पास पाकिस्तान के वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इसी तरह आज हम आपको देश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो राज्यों में स्थित है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) की.
नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा हिस्सा गुजरात में है
भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है. इस रेलवे स्टेशन पर एक बेंच रखा गया है, जिसका आधा हिस्सा गुजरात (Gujarat) में है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र (Maharashtra) में है. दरअसल, नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है, जिसमें से इसका 500 मीटर हिस्सा गुजरात में है तो 300 मीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है.
दो राज्यों में होने की वजह से इस रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट हिंदी और इंग्लिश के साथ मराठी और गुजराती में भी होती है. नवापुर रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर और पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र में है तो इसके स्टेशन मास्टर का ऑफिस, वॉशरूम और टॉयलेट गुजरात में है.
Did You Know?
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 25, 2022
Navapur Railway Station of Western Railway is a unique station located on the border of Maharashtra & Gujarat. pic.twitter.com/xdXNYf24Gx
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की रेलवे स्टेशन की फोटो
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बताते चलें कि नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले (Tapi District) में है तो इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले (Nandurbar District) में है. भारत का ये रेलवे स्टेशन अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से नवापुर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए बेंच की फोटो के साथ पोस्ट किया है. रेल मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में बताया है कि पश्चिम रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन एक अनोखा रेलवे स्टेशन है जो महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है.
08:58 PM IST