नमो भारत से करते हैं सफर तो आपके लिए है खुशखबरी! ट्रैवल के साथ मिलेगा लाइव म्यूजिकल इवेंट का भी मजा, जानें कैसे
NAMO Bharat Unplugged: गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला हर शुक्रवार की शाम होगा. इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे.
NCRTC Namo Bharat के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर व आनंदमय बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई 2024 से हर शुक्रवार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़" (NAMO Bharat Unplugged: LIVE Musical Friday) म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में हर शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे तक विभिन्न म्यूज़िकल श्रेणियों के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स अपनी लाइव प्रस्तुति करेंगे.
नमो भारत अनप्लग्ड
"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आगाज इसी सप्ताह से होने जा रहा है, जिसमें म्यूजिक आर्टिस्ट्स, बैड्स आदि को उनका टैलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है.
हर शुक्रवार को होगा म्यूजिक इवेंट
गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला हर शुक्रवार की शाम होगा. इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे.
उभरते हुए कलाकारों को मिलेगा मंच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य उभरते हुए बैंड और कलाकारों को समुदाय के समक्ष उनके संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देने के साथ साथ नमो भारत के यात्रियों के लिए लाइव, आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है. स्टेशन परिसर में एक खास संगीतमय वातावरण तैयार होगा, जिसका स्टेशन में आने-जाने वाले सभी यात्रियों को इस मौके का नि:शुल्क लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा.
कैसे इवेंट में भाग ले सकते हैं आप
यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत की दुनिया के उभरते सितारे रॉक, पॉप और फ्यूजन म्यूजिक जैसी विविध शैलियों की प्रस्तुतियों की पेशकश से दर्शकों का दिल लुभाएंगे. "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" में भाग लेने के लिए इच्छुक संगीत के हुनरमंद सोलो आर्टिस्ट, स्कूलों व कॉलेजों के म्यूजिक बैंड और म्यूजिक समूह एनसीआरटीसी के मेल और अन्य माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं.
01:57 PM IST