आज से इस स्टेशन पर रुकेगी मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल Vande Bharat Express Train, यहां देखें नया टाइम टेबल
Vande Bharat Express Train: रेल मंत्रालय ने आज से वंदे भारत ट्रेन नंबर 20901/20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल को वापी स्टेशन (Vapi station) पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया है.
Vande Bharat Express अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है.
Vande Bharat Express अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है.
Vande Bharat Express Train: हाल ही में शुरू की गई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल (Mumbai Central- Gandhinagar Capital) वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज में बदलाव हुआ है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने आज यानी 26 अक्टूबर 2022 से वंदे भारत ट्रेन नंबर 20901/20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल को वापी स्टेशन (Vapi station) पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया.
बता दें कि गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 1 अक्टूबर से इस सुपरफास्ट ट्रेन का कमर्शियल संचालन शुरू किया गया.
Vande Bharat Express का रिवाइज्ड टाइम टेबल
मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 पर खुलेगी और 12.25 पर गांधीनगर कैपिटल पहुंच जाएगी. नए टाइम टेबल के मुताबिक, यह ट्रेन अब वापी स्टेशन पर ठहरेगी. वापी स्टेशन पर यह 8.04 बजे पहुंचेगी और 8.06 बजे खुलेगी. ट्रेन सूरत 9 बजे पहुंचेगी और 9.03 पर प्रस्थान करेगी. वडोदरा जंक्शन पर ट्रेन 10.13 बजे पहुंचेगी और 10.16 पर खुलेगी. इसी तरह अब रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन मुंबई सेंट्रल 20.15 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Ministry of Railways hove decided to provide the stoppage to Vande Bharat Train No.20901/20901 Mumbai Central - Gandhinagar Capital - Mumbai Central at #Vapi station along with the change in timings, with effect from 26/10/2022. pic.twitter.com/iN7OdvYvQ4
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) October 25, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियतें
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रैवल क्लास हैं, जो कि पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस देती हैं. यह लोगों को पहले से कही कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा देती है.
इसके अलावा, सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, एक जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग कुर्सियां और बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं.
08:56 AM IST