Indian Railways: यूपी, बिहार और झारखंड की कई ट्रेनें कैंसिल, 28 फरवरी तक बंद रहेंगी सेवाएं, पढ़ें पूरी डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसे जानने के बाद रेल यात्रियों को निराश होना पड़ सकता है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कोहरे की वजह से को ध्यान में 4 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.
Indian Railways: यूपी, बिहार और झारखंड की कई ट्रेनें कैंसिल, 28 फरवरी तक बंद रहेंगी सेवाएं, पढ़ें पूरी डीटेल्स (PTI)
Indian Railways: यूपी, बिहार और झारखंड की कई ट्रेनें कैंसिल, 28 फरवरी तक बंद रहेंगी सेवाएं, पढ़ें पूरी डीटेल्स (PTI)
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसे जानने के बाद रेल यात्रियों को निराश होना पड़ सकता है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कोहरे की वजह से को ध्यान में 4 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण रेल यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रद्द की जाने वाली 4 ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
28 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये 4 ट्रेनें
1. बक्सर से बनारस के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03649, बक्सर-बनारस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
2. बनारस से बक्सर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03650, बनारस-बक्सर स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
3. वाराणसी से बरकाकाना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03360, वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
4. बरकाकाना से वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03359, बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
पहले भी कैंसिल की जा चुकी हैं कई ट्रेनें
बताते चलें कि भारतीय रेल इससे पहले भी उत्तर भारत में चलने वाले कई ट्रेनों को कोहरे (Dense Fog) की वजह से ही 3 महीनों के लिए रद्द कर चुकी है. कोहरे की वजह से जिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, उसका सबसे बुरा असर उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर के लोगों पर पड़ रहा है. इसके अलावा जो ट्रेनें चल रही हैं, वे भी कोहरे की वजह से घंटों लेट अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं.
02:21 PM IST