इमरजेंसी में करना ट्रैवल और नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, IRCTC का ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट
IRCTC VIKALP Scheme: इमरजेंसी में ट्रेन टिकट चाहिए और रेलवे आपको लंबी वेटिंग लिस्ट दिखा रहा है. कोई बात नहीं. आप ट्राई करें IRCTC के इस खास ऑप्शन को, बन जाएगा काम.
(Source: PTI)
![इमरजेंसी में करना ट्रैवल और नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, IRCTC का ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/13/133182-train-ptii.jpg)
(Source: PTI)
IRCTC VIKALP Scheme: ट्रेन को हमारे देश में ट्रांसपोर्टेशन के बहुत सुविधाजनक ऑप्शन के रूप में देखा जाता है. आप सुकून से बैठकर घंटों का सफर तय कर सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपका बर्थ कंफर्म न हो तो? ऐसे में आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को इन्ही परेशानियों से बचाने के लिए VIKALP का ऑप्शन लेकर आई है. ये एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते ये फीचर कैसे काम करता है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.
क्या है विकल्प योजना
रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए 2015 में इस विकल्प स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम में पैसेंजर ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनके कंफर्म टिकट पाने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है.
रेलवे करती है प्रयास
IRCTC विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम के कारण फेस्टिव सीजन और अन्य मौकों पर ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हालांकि VIKALP का मतलब ये नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. रेलवे इस स्कीम के तहत अपने पैसेंजर्स के लिए कंफर्म टिकट का पूरा प्रयास करती है, लेकिन ट्रेन एवं उनमें बर्थ की उपस्थिति पर यह निर्भर करता है.
कैसे इस्तेमाल करें VIKALP स्कीम
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
IRCTC के विकल्प स्कीम को इस्तेमाल करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप अपनी ट्रेन में सीटों की उपलब्धता का स्टेटस चेक कर लें. अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और मामला वेटिंग लिस्ट का है, तो आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान VIKALP को सेलेक्ट कर लें.
इसके बाद IRCTC आपसे आपकी पसंद की दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है, जिसमें आप 7 ट्रेनों को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए तो आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद भारतीय रेलवे आपको आपके चुने अन्य ट्रेनों में आपके लिए कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 PM IST