आसानी से बुक होगा IRCTC से तत्काल टिकट, ऐसे करें ट्राई, जानें बुकिंग का टाइम
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट से ही तत्काल टिकट भी बुक किया जा सकता है. तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा कम से कम 24 घंटे पहले की जा सकती है.
IRCTC से टिकट बुक करना बेहद आसान है. तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. (प्रतीकात्मक)
IRCTC से टिकट बुक करना बेहद आसान है. तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. (प्रतीकात्मक)
IRCTC से टिकट बुक करना बेहद आसान है. अपना लॉगिन बनाकर कोई टिकट बुक कर सकता है. लेकिन, सबसे ज्यादा यात्रियों को दिक्कत तब आती है जब अचानक यात्रा करनी पड़े या फिर कोई एमरजेंसी हो. ऐसे में ट्रेन का तत्काल टिकट ही काम आता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट से ही तत्काल टिकट भी बुक किया जा सकता है. तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा कम से कम 24 घंटे पहले की जा सकती है. एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन एसी की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है.
कैसे बुक होगा तत्काल टिकट?
- तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब IRCTC तत्काल ऑटोफिल फॉर्म पर क्लिक करें.
- इसके बाद पैसेंजर डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका तत्काल टिकट बुक हो जाता है.
कितना लगता है चार्ज?
तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. सेकंड क्लास के लिए बेस फेयर से 10 फीसदी ज्यादा होता है. दूसरी क्लास के टिकट पर तत्काल का चार्ज 30 प्रतिशत ज्यादा होता है. हालांकि, टिकट पर लगने वाला तत्काल चार्ज ट्रेन की दूरी से भी तय होता है.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
तत्काल टिकट कैंसिलेशन पर नहीं मिलता रिफंड
तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता. यह सिर्फ उन टिकटों पर लागू होता है, जो तत्काल टिकट कन्फर्म हैं. हालांकि, वेटिंग वाले तत्काल टिकट पर रेलवे नियमों के मुताबिक पैसे काटकर रिफंड मिलता है.
कितना कटता है कैंसिलेशन चार्ज
कन्फर्म टिकट को यात्रा से 48 घंटे पहले कैसिंल कराने पर AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट पर 240 रुपए चार्ज कटता है. AC 2 टियर/फर्स्ट क्लास के टिकट पर 200 रुपए काटे जाते हैं. वहीं, AC 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी टिकट के लिए 180 रुपए बतौर कैंसिलेशन चार्ज काटे जाते हैं. साथ ही स्लीपर के टिकट पर 120 रुपए और सेकंड क्लास (अनारक्षित बोगी) के टिकट पर 60 रुपए काटे जाते हैं.
02:49 PM IST