Kashmir Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में करें कश्मीर की सैर, IRCTC के इस शानदार पैकेज में मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स
IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है. अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ इसकी सैर करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है.
IRCTC Kashmir Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप इन छुट्टियों में कहीं सैर पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज पेश किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 'धरती की स्वर्ग' माने जाने वाले कश्मीर (Kashmir Tour Package) को घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए इस पैकेज की डीटेल्स जानते हैं.
किन जगहों की होगी सैर
IRCTC के 4 दिन और 3 रात वाले इस Mystical Kashmir टूर पैकेज में सैलानियों को श्रीनगर, सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. जहां वे डल लेक पर शिकारा की सवारी का लुत्फ भी उठा सकेंगे. इसके लिए उन्हें हैदराबाद से फ्लाइट पकड़नी होगी.
पैकेज में खास
IRCTC के Mystical Kashmir पैकेज में सैलानियों को एयरलाइन टिकट, साइटसीन और होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें एक रात हाउसबोट में भी गुजारने को मिलेगा. सैलानियों का ब्रेकफास्ट और डीनर पैकेज में ही शामिल है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है चार्ज
IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) के लिए सैलानियों को करीब 26,455 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में यह कम-ज्यादा हो सकता है.
कैसे कराएं बुकिंग
कश्मीर की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Mystical Kashmir पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.