IRCTC पर टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहे यूजर्स, ऑनलाइन टिकटिंग सर्विस प्रभावित, ये है ताजा अपटेड
आईआरसीटीसी की ई-टिकट बुकिंग सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित हो गई है, जिसके कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
अगर आपको IRCTC की टिकट बुकिंग करने में परेशानी हो रही है, तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि आप ही की तरह तमाम आईआरसीटीसी यूजर्स ये समस्या झेल रहे हैं. ये समस्या तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है. IRCTC की ओर से इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
आईआरसीटीसी ने अपनी पोस्ट में ई-टिकट बुकिंग सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित होने के बारे में बताया है और कहा है कि गड़बड़ी तकनीकी कारणों से है. फिलहाल टेक्निकल टीम इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही बुकिंग उपलब्ध करा दी जाएगी.
E- ticket booking is temporarily affected due to technical reasons. Technical team is working on it and booking will made available soon.
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 23, 2023
आईआरसीटीसी के इस पोस्ट के बाद तमाम यूजर्स ने ई-टिकट बुकिंग सर्विस में दिक्कत आने की शिकायत की है. रोहित रस्तोगी नाम के एक यूजर ने लिखा कि तत्काल विंडो में ये समस्या सुबह 10 बजे से है. पेमेंट नहीं हो पा रहा है. पेमेंट होने के आईआरसीटीसी रीडायरेक्ट पेज में error दिख रहा है. लेकिन सोचने वाली बात है कि इसका जिक्र इतनी देर से क्यों किया जा रहा है?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Page is facing technical issue since 10 am.. tatkal window..
— Rohit rastogi (@rohitkumarrast1) November 23, 2023
1. Not able to pay
2. Payment dropped
3. After payment deducted,irctc redirect pays shows error
But the point is why mentioning the same so late.
ये दिक्कत आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों पर आ रही है. तमाम यूजर्स ने आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के दौरान दिक्कतों के कारण टिकट बुक न हो पाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. यूजर्स को डाउनटाइम का मैसेज मिल रहा है जबकि आईआरसीटीसी का टाउन टाइम रात में 11 बजे से होता है. वहीं कुछ यूजर्स ने बुकिंग के दौरान पेमेंट कटने की भी बात कही है. कुछ यूजर्स लॉग इन ही नहीं कर पाए, वहीं कुछ ने ऐप के साथ 502 बैड गेटवे एरर की शिकायत की है.
06:47 PM IST