Indian Railways: ट्रेन टिकट के साथ आपको मिलता है 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, ये सुविधाएं भी हैं बिल्कुल मुफ्त
Indian Railways: रेलवे अपने पैसेंजर्स को ट्रेन टिकट पर सिर्फ सफर करने की ही सुविधा नहीं देती है. इसके साथ उन्हें कई और सुविधाएं भी मिलती है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: भारतीय ट्रेन से सफर करने के लिए हर दिन करोड़ों लोग रेलवे से टिकट खरीदते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन के इस टिकट से आप केवल सफर ही नहीं करते हैं, बल्कि कई सारी सुविधाएं भी बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं. आपको अपने ट्रेन टिकट के साथ पूरे 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. वहीं आप इस टिकट पर वेटिंग रूम, क्लॉक रूम, फ्री वाईफाई और मेडिकल सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं. जी हां, आइए बताते हैं आपके ट्रेन टिकट (Free Srvice on rain Ticket) में छुपी है कितनी फ्री सर्विसेज.
इंश्योरेंस की सुविधा (Insurance on Train Tickets)
ट्रेन टिकट खरीदते समय आपको सिर्फ 49 पैसे खर्च करके 10 लाख रुपये तक इंश्योरेंस मिलता है. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी ऐप से टिकट बुक करते समय आपसे इसके लिए परमिशन मांगा जाता है. इसके तहत अगर आप इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनते हैं, तो ट्रेन के साथ किसी भी हादसा के होने पर मौत या स्थायी विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है. वहीं आंशिक विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है. वहीं अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है.
मेडिकल सुविधा (Indian Railway Medical Services)
ट्रेन से सफर के दौरान अगर आपकी तबीयत अचानक से खराब हो जाती है, तो टीटीई के पास से आप दवा ले सकते हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों में डॉक्टर भी होते हैं, जो पैसेंजर्स का मुफ्त में इलाज करते हैं. रेलवे इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लेती है.
फ्री वाई-फाई (Railway Station Free WiFi)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर आपको फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है. अगर आप समय से पहले स्टेशन पर पहुंच गए हैं या आपकी ट्रेन किसी कारणवश लेट है, तो आप इस वाई-फाई का इस्तेमाल कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
वेटिंग रूम (Indian Railway Waiting Room)
ट्रेन से सफर करने के लिए अगर आप समय से पहले ही स्टेशन पहुंच चुके हैं या आपकी ट्रेन के आने विलंब है, तो आप रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में आराम से इंतजार कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है.
क्लॉक रूम (Indian Railway Clock Room)
वेटिंग रूम के साथ ही पैसेंजर्स को हर स्टेशन पर क्लॉक रूम की भी सुविधा मिलती है. अपने वैलिड ट्रेन टिकट को दिखाकर आप बिना किसी शुल्क को दिए हुए इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
04:45 PM IST