रेलवे पर भी छाया 'भाईजान' का फीवर, फिल्मी डॉयलॉग में किया ऐसा एलान जो पैसेंजर्स के आएगा बहुत काम
Indian Railways: अगर आपने ट्रेन का कंफर्म टिकट ले रखा है और लास्ट मोमेंट में आपके प्लान में फेरबदल होता है, तो आप इस टिकट को अपने किसी फैमिली मेंबर के नाम ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
Indian Railways: इस वीकेंड सिनेमाघरों में बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे (Western railway) ने फिल्म के ही थीम पर पैसेंजर्स को एक जरूरी जानकारी दी है. WR ने बताया कि अगर आपने ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया है और अंतिम समय में आपकी यात्रा में कुछ फेरबदल होता है, तो अपने टिकट को कैंसिल कराने के बजाए आप किसी और को इस टिकट पर ट्रैवल करा सकते हैं. हालांकि अपना टिकट आप किसी फैमिली मेंबर को ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए उसे नया टिकट कटवाने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि यह नियम काफी समय से है, लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है.
फैमली मेंबर्स को ही ट्रांसफर कर सकते हैं ट्रेन टिकट
रेलवे के नियमों के मुताबिक आप अपना टिकट केवल अपने परिवार के सदस्यों, जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री या पत्नी के नाम ही ट्रांसफर करा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपके करीबी दोस्त आपके टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं.
You can easily transfer ur confirmed ticket to family members by submitting a request till 24 hrs before departure of train to Chief Reservation Supervisor of nearest PRS Counter.
— Western Railway (@WesternRly) April 21, 2023
Carry valid ID of both passengers, proof of blood relation & copy of ticket.#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/LqB06p4lmu
24 घंटे पहले कराना होता है ट्रांसफर
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
रेलवे के नियमों के अनुसार, अपना टिकट किसी और के नाम से ट्रांसफर के लआपको कम-से-कम 24 घंटे पहले अप्लाई करना होता है. अगर एक सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है, तो उसे 24 घंटे पहले इसके लिए अप्लाई करना होगा. वहीं अगर आपको शादी जैसे किसी समारोह में जाना है, तो आपको 48 घंटे पहले अप्लाई करना होगा.
कैसे ट्रांसफर होगा टिकट
अपने नाम से बुक हुए रेलवे टिकट को ट्रांसफर कराने के लिए आपको सबसे पहले उस टिकट का प्रिंटआउट लेना है. इसे लेकर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाइए. टिकट को जिसके नाम से ट्रांसफर करना है उसका कोई आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड भी साथ लेकर जाएं. जिसे लगाते हुए आपको टिकट ट्रांसफर के लिए एप्लिकेशन देना होगा.
सिर्फ एक बार मिलता है मौका
बता दें, कि आप सिर्फ एक बार ही अपने टिकट को किसी और को ट्रांसफर करा सकते हैं. जैसे कि अगर आपने अपनी दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट को अपने पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करा दिया है, तो फिर इसे आगे नहीं बदला जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST