Ticket Cancellation Refund: क्या चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर मिलता है रिफंड? जानें क्या है रेलवे का नियम
Ticket Cancellation Refund: सफर के लिए आपने पहले से टिकट करा लिया लेकिन अंतिम समय में आपकी यात्रा कैंसिल हो गई है. ऐसे में क्या चार्ट बनने के बाद भी आपको रिफंड मिलेगा? आइए जानते हैं...
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Ticket Cancellation Refund: भारत में रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का एक प्रमुख साधन है. हर दिन करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं. लेकिन कई बार अंतिम समय में आपकी यात्रा कैंसिल हो जाती है. लेकिन अगर एक बार चार्ट बन जाए तो क्या आप अपना ई-टिकट कैंसिल करा सकते हैं. और अगर इसे कैंसिल करा भी लिया तो क्या आपको इस पर रिफंड मिलता है. इंडियन रेलवे के टिकट से जुड़े नियम जान लेने से आपको काफी सहूलियत हो सकती है
रेलवे ने कुछ महीने पहले ही बताया था कि अगर आपको इमरजेंसी में चार्ट तैयार होने के बाद में टिकट कैंसिल कराना पड़े तो भी आप उस टिकट के रिफंड के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं. आज हम आपको उस तरीके को बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप टिकट का पैसा वापस पा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
चार्ट तैयार होने के बाद भी मिल सकता है रिफंड
IRCTC ने बताया कि Indian Railways बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर धन वापसी प्रदान करता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) जमा करना होता है. यह IRCTC द्वारा प्रदान की गई ट्रैकिंग सेवा है. जिसके माध्यम से धनवापसी मामले की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है. टीडीआर रेलवे के नियमों के अनुसार दाखिल किया जा सकता है.
ऑनलाइन टीडीआर फाइल करने का प्रोसेस
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in पर विजिट करें.
- इसके बाद आप होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें, जिसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
- यहां आपको File TDR ऑप्शन मिलेगा. जहां आप किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करना होगा.
- इसके बाद आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है.
- एक बार जब आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भर लेते हैं, तो रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आप अपने पीएनआर का विवरण देख पाएंगे.
- पीएनआर विवरण सत्यापित करने के बाद, रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके तुरंत बाद, आप पृष्ठ पर धनवापसी राशि देख पाएंगे.
- बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी.
09:10 PM IST