दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए सबसे पहले बुक होगा आपका 'तत्काल' टिकट, बस ब्राउजर में एड करना होगा ये एक्सटेंशन
Tatkal TrainTicket Rules: दिवाली और छठ के मौके पर अगर आपको अभी भी कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिली है, तो आपके पास तत्काल टिकट बुक कराने का मौका है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tatkal TrainTicket Rules: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. अभी तक जिन लोगों को दिवाली पर घर जाने के लिए कंफर्ट टिकट नहीं मिला है, उन्हें अब तत्काल ट्रेन टिकट का ही सहारा है. ऐसे में आपको 'तत्काल' में भी कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ सकती है. क्योंकि तत्काल टिकट बुक कराना भी बहुत आसान नहीं होता है. हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बाकी लोगों के मुकाबले कहीं तेजी से तत्काल टिकट (Confirm Tatkal Train Ticket) बुक कर सकते हैं और आपको बड़ी आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगी.
क्या है तत्काल टिकट बुक करने का ये ट्रिक
दरअसल, तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय आपको पैसेंजर का नाम, आयु, ट्रेन का नाम जर्नी डेट जैसी कई सारी जानकारी भरनी होती है. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बहुत स्ट्रॉन्ग न हो तो ये सारी डीटेल्स भरने में ही काफी समय लग जाता है और सभी सीटें भर जाती हैं. ऐसे में अगर आपकी ये सारी डीटेल्स पहले से भरी हुई हो, तो बुकिंग कराना कहीं ज्यादा आसान होगा. इसके लिए हम आपको एक बहुत काम का टूल बताने जा रहे हैं. इस टूल की सहायता से आपको इन सारी जानकारियों को बुकिंग के पहले भरने से छुटकारा मिल जाएगा.
तत्काल टिकट बुक करने के पहल आपको अपने ब्राउजर में एक एक्सटेंशन एड करना होगा. इस एक्सटेंशन का नाम है- IRCTC Tatkal Automation Tool. ये छोटा सा टूल आपको ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा, जिसे आप अपने ब्राउजर में इंस्टाल कर सकते हैं. इस टूल को ऐड करने के बाद आप बुकिंग के पहले ही सारी डीटेल्स को इसमें फीड कर देते हैं. जिसके बाद आपको बुकिंग के समय ये सारी जानकारी फिर से नहीं भरनी होगी.
सबसे पहले बुक होगा तत्काल टिकट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस एक्सटेंशन में सारी डीटेल्स को भरने के बाद जिस भी दिन आपको तत्काल टिकट बुक करना हो, इसके 20-30 सेकेंड पहले लॉगिन कर लें. चूंकि सभी जानकारी पहले से भरी हुई है, तो ये एक्सटेंशन सीधे आपको बुकिंग कंफर्मेशन पेज तक लेते जाएगा, जिससे कि आप दूसरे लोगों के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC भी देती है ये सर्विस
आपको अगर इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपको बता दें कि IRCTC भी आपको एक ऐसी सर्विस देती है, जिसमें टिकट बुक करते समय आप अपनी डीटेल्स भरने के प्रोसेस का स्किप कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC के मास्टर लिस्ट को इस्तेमाल करना होगा. इस 'मास्टर लिस्ट' में आपको एक सिर्फ एक बार अपनी जानकारी भरकर सेव करना होता है. जिसके बाद टिकट बुक करते समय सिर्फ पैसेंजर के नाम पर क्लिक करने भर से बाकी जानकारी खुद भर जाती है.
तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
आइए पहले जान लेते हैं कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं ट्रेन के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
08:42 PM IST