Railway इन शहरों के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा, 12 अक्टूबर से बुकिंग शुरू
Indian Railways : यह ट्रेनें मुंबई से कानपुर सेंट्रल के लिए आगामी 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर 2019 तक चलेंगी, जबकि कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर 2019 तक चलेगी. रेलवे इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है.
सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 से चलाने जा रहा है.(पीटीआई)
सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 से चलाने जा रहा है.(पीटीआई)
इंडियन रेलवे (Indian Railways) फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स की जरूरत और सुविधा को देखते हुए मुंबई और कानपुर शहर के बीच 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन (Superfast suvidha special trains) चलाने जा रही है. इस ट्रेन में एक AC-2, AC-3, 10 स्लीपर और छह जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे. यह ट्रेनें मुंबई से कानपुर सेंट्रल के लिए आगामी 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर 2019 तक चलेंगी, जबकि कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए ट्रेनें 19 अक्टूबर से 30 नवंबर 2019 तक चलेंगी. रेलवे इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल
सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल के ट्रेन नंबर-82452 के लिए बुकिंग शनिवार यानी 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 20 अक्टूबर को यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 16 बजकर 40 मिनट पर हर रविवार को चलेगी और अगले दिन यह 20 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर-82451 कानपुर सेंट्रल से 13:00 बजे हर शनिवार को चलेगी और अगले दिन 15 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.
14 Superfast suvidha special between Mumbai and Kanpur from 20.10.2019 to 1.12.2019. Bookings open for train no.82452 from 12.10.2019. pic.twitter.com/DrXkKKHJju
— Central Railway (@Central_Railway) October 11, 2019
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे की तरफ से ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई और कानपुर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन के लिए जनरल कोच का टिकट रेलवे के UTS ऐप से भी लिया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नागपुर के लिए भी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 से चलाने जा रहा है. स्पेशल चार्ज के साथ इसके लिए भी बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू है. ट्रेन नंबर 02031 13 अक्टूबर को 00:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी और उसी दिन 15 बजकर 10 मिनट पर नागपुर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, मल्कापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धमनगांव और वर्धा स्टेशन पर रुकती हुई जाएगी.
04:36 PM IST