Indian Railways: बहाल की गईं छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways: रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली छह महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के ऑपरेशन को बहाल किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. दोनों ओर से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 23 ट्रेनों को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया था. (फाइल फोटो: ANI)
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 23 ट्रेनों को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया था. (फाइल फोटो: ANI)
Indian Railways: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने कैंसिल की गई यहां से गुजरने वाली ट्रनों में से छह को बहाल कर दिया हैं. मंत्रालय ने यह बहाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर की है. सीएम भूपेश बघेल के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली छह महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के ऑपरेशन को बहाल किए जाने का आदेश जारी कर दिया है.
दोनों ओर से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इन ट्रेनों को जारी रखने के बारे में मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी.
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 26, 2022
की संवेदनशील पहल पर @RailMinIndia ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कीं बहाल.
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्रालय के इस फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि जनहित में अन्य ट्रेनों की बहाली पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।#Chhattisgarh
1 महीने के लिए बंद कर दी गईं कई ट्रेनें
गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 23 अप्रैल को एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले कुल 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को एक महीने के लिए बंद कर दिया था. मुख्यमंत्री बघेल ने रेलवे द्वारा जारी इस आदेश को लेकर आपत्ति जताई थी. उनके निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चिट्ठी लिखकर इन ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रखने का भी आग्रह किया गया था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये ट्रेनें हुईं बहाल
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्रेनों के परिचालन को अचानक एक माह के लिए बिना किसी वैकिल्पक व्यवस्था के बंद किए जाने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य के हजारों यात्री रोजाना ट्रेनों से यात्रा कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचते हैं. ट्रेनों को बंद किए जाने से उन्हें काफी दिक्कत होगी.
मुख्यमंत्री बघेल की बातों से सहमत होते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली छह प्रमुख यात्री ट्रेनों जिसमें 18237 और 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), 12807 और 12808 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (समता एक्सप्रेस) और 12771 और 12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद (सिकंदराबाद एक्सप्रेस) को बहाल करने का आदेश जारी किया गया.
03:34 PM IST