जिन्होंने देश के लिए दी जान, भारतीय रेलवे का ऐसे वीरों को सलाम, शहीदों के ऊपर रखा इंजनों का नाम
Indian Railways: देश के जाबांज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय रेलवे ने अपने डीजल लोकोमोटिव इंजनों को इन शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके साथ ही ये पूरे देश में लोगों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद करती है. हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसी भारतीय रेलवे ने देश के शहीदों को मान देने के लिए एक अनोखी पहल की है. रेलवे ने गुरुवार को बताया कि Indian Railway ने देश की सेवा में अपने प्राण तक न्योक्षावर करने वाले शहीदों को याद करने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रेलवे अपने डीजल इंजनों का नाम उन शहीदों के ऊपर रखेगी. इसके लिए रेलवे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
शहीदों को रेलवे का सलाम
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार को बताया कि रेलवे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रेन के लोकोमोटिव डीजल इंजनों का नाम इन जाबांज शहीदों के ऊपर रखेगा. इसके लिए रेलवे एक वीडियो और फोटो भी शेयर किया है, जिसमें नए चमचमाते इंजन पर शहीदों का नाम लिखा गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय रेलवे अपने शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. नॉर्दर्न रेलवे ने अपने डीजल लोकोमोटिव इंजनों के नाम हमारे बहादुर नायकों के नाम पर रखा है. Indian Railways देश के लिए उनके असाधारण नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है."
Remembering our Martyrs🙏🏻
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 1, 2023
Indian Railways pays heartfelt tribute to our Martyrs. The @RailwayNorthern fleet of diesel locomotives is named after our brave heroes. IR salutes their exceptional leadership and ultimate sacrifice for the Nation.🇮🇳 pic.twitter.com/16iTJyrepA
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST