Most Dirty Trains in India: गंदगी के मामले में अव्वल हैं ये ट्रेनें, इनमें की यात्रा तो पछताते रहोगे
रेलवे की तमाम शिकायतों को कई बार लोग ट्वीट करके बताते हैं, लेकिन इस बार रेल मदद ऐप पर भी काफी शिकायतें मिली हैं. ज्यादातर शिकायतें ट्रेन में गंदगी को लेकर हैं.
Most Dirty Trains in India: गंदगी के मामले में अव्वल हैं ये ट्रेनें, इनमें की यात्रा तो पछताते रहोगे
Most Dirty Trains in India: गंदगी के मामले में अव्वल हैं ये ट्रेनें, इनमें की यात्रा तो पछताते रहोगे
Indian Railways की तरफ से भले ही कई तरह की सुविधाओं को बेहतर करने की बात कही जाती हो, लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं है. रेलवे की तमाम शिकायतों को कई बार लोग ट्वीट करके बताते हैं, लेकिन इस बार रेल मदद ऐप पर भी काफी शिकायतें मिली हैं. ज्यादातर शिकायतें ट्रेन में गंदगी को लेकर हैं. इसमें राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से लेकर गरीब रथ (Garib Rath) और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम भी शामिल हैं. अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार फिर से विचार कर लें, कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको अपने फैसले पर कोई पछतावा हो.
इन ट्रेनों में गंदगी की शिकायत
रेल मदद ऐप पर मिली शिकायतों को देखें तो गंदगी के मामले में सबसे पहला नाम सहरसा-अमृतसर गरीब रथ (12203) का है. इसमें गंदगी को लेकर कुल 81 शिकायतें मिली हैं. लोगों ने इसमें कोच में गंदगी के अलावा सिंक और टॉयलेट केबिन में भी गंदगी की शिकायत की है.
गंदगी के मामले में दूसरा नंबर जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस (12487) का है. इसमें 67 शिकायतें मिली हैं. इसके बाद श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस (12472) में गंदगी को लेकर 64 शिकायतें, बांद्रा- श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस (12471) के लिए 61 शिकायतें,फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14620) में गंदगी को लेकर 57 शिकायतें मिली हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगला नंबर आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस (12488) का है, इसमें गंदगी के मामले में 52 शिकायतें आयी हैं. इसके बाद अमृतसर क्लोन विशेष (04651) में 50 शिकायतें, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस (12413) के लिए 40 और नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) ट्रेन के लिए 35 शिकायतें गंदगी को लेकर मिली हैं. इसके अलावा अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204) में पानी की अनुपलब्धता को लेकर 58 शिकायतें आई हैं.
गंदगी के अलावा ये भी शिकायतें
गंदगी के अलावा इन ट्रेनों में पानी की अनुपलब्धता, कंबल-चादर की गंदगी और फटी सीटों की कंप्लेंट भी शामिल है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्वी भारत की ओर आने-जाने वाले ट्रेनों से आई हैं. इन टॉप 10 में से 7 ट्रेने ऐसी हैं जो उत्तरी और पूर्वी भारत को जोड़ती हैं. इसके अलावा दो ट्रेनें मुंबई से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली और एक दिल्ली-डिब्रुगढ़ जाने वाली राजधानी ट्रेन है..
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:29 PM IST