Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, अब DRM नहीं तय करेंगे रेट
Indian Railways: रेल मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक, DRM से प्लेटफॉर्म टिकट का दाम तय करने का अधिकार वापस लिया जा रहा है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Indian Railways: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को रोकने के लिए कई जोन में रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने प्लेटफॉर्म टिकटों की दाम में इजाफा कर दिया था. आमतौर पर 10 रुपये में मिलने वाले इस प्लेटफॉर्म को 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि अब DRM प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तय नहीं कर सकेंगे. हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट से जुड़े बाकी फैसले अभी भी पहले की तरह DRM ही लेंगे.
2015 में मिला था अधिकार
एक ऑफिशियल सर्कलुर में रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को तय करने का अधिकार DRM से वापस लिया जा रहा है. हालांकि बाकी सभी फैसले DRM पहले की ही तरह लेते रहेंगे. बता दें कि 2015 में रेलवे ने यह नियम बनाया था, जब मेला, रैली आदि को देखते हुए DRM रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में परिवर्तन कर सकते थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
घटने लगे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम
त्योहारों के दौरान कई जोन के रेलवे ने अपने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिया था. यह बढ़कर 50 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि छठ के बाद वापस से कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को वापस से कम कर दिया गया है. इसमें उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा ने कहा, "कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं. दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें को बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था, जिसे अब कम कर दिया गया है."
07:32 PM IST