जम्मूतवी-जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सफर से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
मौसम में आते बदलाव के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार 09.01.2020 को भी कई ट्रेनों को कैसिंल किया है.
आज संपूर्णक्रांति, पटना हावड़ा, जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी, किफायत जैसी कई ट्रेनें कैसिंल हैं.(Reuters)
आज संपूर्णक्रांति, पटना हावड़ा, जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी, किफायत जैसी कई ट्रेनें कैसिंल हैं.(Reuters)
मौसम में आते बदलाव के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार 09.01.2020 को भी कई ट्रेनों को कैसिंल किया है. तो अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इसमे सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है.
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई हैं. इस लिस्ट के अनुसार आज संपूर्णक्रांति, पटना हावड़ा, जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी, किफायत, इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लखनऊ आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट (https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html) पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है. यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.
TRENDING NOW
21 ट्रेनें चल रहीं लेट
इसके अलावा दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें लेट से चल रही हैं. रेलवे के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनें एक से सवा छह घंटे तक लेट हैं. इसमें मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 6.15 घंटे की देरी चल रही है. जबकि गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.
ये ट्रेनें भी हैं लेट
अन्य ट्रेनों में कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे और भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिल जाएगा पूरा रिटर्न
रेलवे ने जिन भी ट्रेनों को कैंसिल किया है और अगर आपने उसमें रिजरवेशन कर रखा है तो विभाग के द्वारा आपको आपका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. तो आप चेक करके अपनी यात्रा के लिए किसी और ट्रेन में टिकट करा सकते हैं.
11:53 AM IST