Train का कन्फर्म टिकट दिलाएगी यह सर्विस, जानिए कितने पैसे करने होंगे खर्च
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Feb 08, 2020 07:00 AM IST
पीक सीजन में ट्रेन का कन्फर्म टिकट चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक स्टार्टअप का दावा है कि अगर आपको ट्रेन का खरीदा टिकट कन्फर्म नहीं होगा तो वह आपको उसी कीमत पर हवाई जहाज से आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा. इस स्टार्टअप का नाम है Railofy. इसके मुताबिक Train टिकट कन्फर्म करने के लिए कुछ फीस चुकानी होगी.
1/6
नया स्टार्टअप
2/6
जनरल यात्री
इससे पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जनरल (General) डिब्बों के यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट देने की सुविधा शुरू की थी. कन्फर्ट सीट देने के लिए रेलवे ने अलग सिस्टम अपनाया था. इस योजना को जुलाई 2019 में वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) रेलवे स्टेशन और बांद्रा (Bandra) टर्मिनस पर शुरू किया गया. अब रेलवे इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी में है. इसके तहत यात्री की सीट का नंबर उसकी फोटो के साथ Whatsapp पर आ जाएगा. इससे जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ घटेगी.
TRENDING NOW
3/6
ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4/6
स्टार्टअप
इस स्टार्टअप की शुरुआत रोहन ने की है. उनके मुताबिक यह बिजनेस मॉडल बीमा की तरह काम करता है. इससे कई ट्रैवेल एजेंट और कस्टमरों को फायदा हुआ है. अभी यह सर्विस मुंबई के ग्राहकों को मिल रही है. मुंबई से चलने वाली AC ट्रेन में स्टार्टअप कन्फर्म सीट दिलाता है. स्टार्टअप इसे धीरे-धीरे पूरे देश में फैलाएगा.
5/6
ट्रैवेल इंडस्ट्री
6/6