ट्रेन में लें हवाई सफर का मजा, 7 अगस्त से फिर शुरू होने जा रही तेज एक्सप्रेस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jul 31, 2021 06:58 PM IST
यात्रा के दौरान अपनी लग्जरी को प्राथमिकता देनेवाले यात्री अक्सर ट्रेन की जगह हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करते हैं. लग्जरी यात्रा की चाहत रखनेवाले यात्रियों के लिए IRCTC एक ऐसी ट्रेन लेकर आया है जिसमें आपको किसी पैसेंजर प्लेन की सारी लग्जरी मिल सकेगी. ये ट्रेन कोई और नहीं बल्कि तेज एक्सप्रेस है जो 7 अगस्त से फिर से शुरू होने जा रही है.
2/5
क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं, तेजस में केबिन क्रू सेवा
तेजस न केवल अपनी रफ्तार के लिए पहचानी जाती है बल्कि लग्जरी भी इसकी खास पहचान है. लिहाजा लंबे समय से बंद पड़ी ये ट्रेन एक बार फिर पटरियों पर आनेवाली है. दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद रूट के बीच ये ट्रेन शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्री को क्रू सर्विस मिल सकेगी. यानी यात्री को उसकी सीट पर ही तैयार खाना सर्व किया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
मॉर्निंग टी से शुरुआत
4/5