जनरल क्लास के पैसेंजर्स की हो गई मौज, सिर्फ 20 रुपये में भरपेट भोजन और 3 रुपये में मिलेगा पानी
Indian Railways Food: जनरल क्लास के पैसेंजर्स को अब बस 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इसके लिए North Western Railway ने इसके लिए नई पहल शुरू की है.
Indian Railways Food: देश में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसमें काफी सारी संख्या एसी क्लास में सफर करने वालों की है, वहीं इससे भी ज्यादा लोग ट्रेन के जनरल क्लास में भी सफर करते हैं. एसी क्लास में तो ट्रेन के भीतर ही पैसेंजर्स को खाने के सामान मिल जाते हैं और चाय-पानी के वेंडर्स भी समय-समय पर आते रहते हैं. लेकिन जनरल क्लास के पैसेंजर्स को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है. उनके लिए ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा मौजूद नहीं होती है. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. अब उन्हें मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना मिल जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने इसके लिए नई पहल शुरू की है.
क्या है ये मामला
एस क्लास के साथ-साथ अब जनरल क्लास के पैसेंजर्स को भी खाने के लिए परेशान नहीं होना होगा. North Western Railway ने इसके लिए अजमेर, उदयपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर जनरल क्लास के पैसेंजर्स के लिए किफायती खाना देना शुरू किया है. खास बात ये है कि इन खानों का स्टॉल बिल्कुल उन जगहों पर लगाया जाता है, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रूकते हैं.
उदयपुर सिटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सामान्य कोच के यात्रियों की सुविधा हेतु लगाई गई फूड स्टॉल pic.twitter.com/KoM7txKzdA
— DRM AJMER (@DrmAjmer) July 18, 2023
20 रुपये में मिलेगा भोजन
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रेलवे (North Western Railway) ने बताया कि जनरल क्लास में पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए बेहद ही किफायती दरों में खाना दिया जा रहा है. इसमें सिर्फ 20 रुपये में आम आदमी अपना पेट भर सकता है. 20 रुपये में पैसेंजर्स को 7 पूड़ी, सूखी आलू की सब्जी और अचार मिलता है. वहीं, 50 रुपये में उन्हें राजमा/छोले, खिचड़ी/पोंगल, कुल्चे/भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा मिलता है.
इसके साथ ही लोगों सिर्फ 3 रुपये पानी का 200ml का गिलास मिलता है. आमतौर पर स्टेशनों पर 15 रुपये में पानी की बोतल मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:28 PM IST