सफेद चादर और रूखे कंबल नहीं... अब सफर में मिलेगा नया अल्ट्रा सॉफ्ट लिनेन, इन ट्रेनों में हो गई शुरुआत
Indian Railway new Linen: सफर के दौरान पैसेंजर्स को अब पुराने सफेद चादर नहीं बल्कि नए डिजाइन किए कंबल-चादर मिलेंगे. भारतीय रेलवे ने रांची राजधानी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत कर दी है.
Indian Railway new Linen: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए ट्रैवल करने का एक नया युग शुरू हो गया है. रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स को अब सफर में पुराने सफेद चादर नहीं बल्कि नए डिजाइन में अल्ट्रासॉफ्ट लिनेन दिया जाएगा, जो कि पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और बेहतर क्वालिटी में होने वाला है. ये पैसेंजर्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
पैसेंजर्स के लिए खास डिजाइन कंबल और चादर
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि पहली बार रेलवे ने अपना नया विकसित प्रीमियम अल्ट्रासॉफ्ट लिनेन कलेक्शन पेश किया है, जिसे भारतीय मानक ब्यूरो और अग्रणी उद्योग विशेषज्ञों के परामर्श से कठोर अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से डिज़ाइन किया गया है. रेलवे ने बताया कि इन नए लिनेन को दुनिया के फेमस ब्रांडों से प्राप्त किया गया है, जो पैसेंजर्स के यात्रा अनुभव को अद्वितीय आराम और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके सम्मानित यात्रियों को आतिथ्य उद्योग के बराबर आरामदायक, ताज़ा और यादगार यात्रा अनुभव मिलता है.
क्यों खास है नया लिनेन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए ये लिनेन बेहद अच्छी क्वालिटी के हैं, जो कि उनकी त्वचा पर बहुत कोमल महसूस होंगे. ये अल्ट्रासॉफ्ट कपड़े 100 फीसदी कॉम्ब्ड कॉटन से बने हैं, जिसमें लंबे समय तक चलनी वाली खुशबू होगी. इस प्रीमियम ग्रेड ऊनी कंबल में कम लिंट होगी और धुलने में कम पानी की खपत होगी.
इन ट्रेनों में हो गई शुरुआत
रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए इन नए बेहतर और खास लिनेन को 14 अगस्त को रांची से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में पेश किया गया है. इसके बाद 17 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी इसे पेश किया जाएगा. अभी इन लिनेन को ट्रायल बेसिस पर चलाया जा रहा है और पैसेंजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे आगे और ट्रेनों में बढ़ाया जाएगा.
08:54 PM IST