2-4 सीट नहीं एक साथ बुक कर सकते हैं ट्रेन की पूरी कोच, जान लीजिए कितना खर्च आएगा, क्या है नियम
Indian Railways Coach Booking: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपको किसी शादी समारोह या बर्थडे आदि पर काफी सारे लोगों के साथ ट्रैवल करना है, तो आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Indian Railways Coach Booking: लंबे सफर की बात हो तो भारत में लोग सबसे ज्यादा भरोसा ट्रेन के सफर पर ही करते हैं. पैसेंजर्स को हर तरह की सुविधा देने के लिए रेलवे भी समय-समय पर नए-नए नियम लाती रहती है. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपको किसी शादी समारोह या बर्थडे आदि पर काफी सारे लोगों के साथ ट्रैवल करना है, तो आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे के नियमों के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर पैसेंजर्स एक साथ पूरी कोच या ट्रेन भी बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
पूरा कोच बुक करने के लिए जरूरी नियम
आपको बता दें कि किसी ट्रेन में पूरी कोच को बुक करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. रेलवे ने इसके लिए अलग से फुल टैरिफ रेट (FTR) सर्विस शुरू कर रखी है. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट ftr.irctc.co.in/ftr/ पर जाकर कोच की बुकिंग कर सकते हैं. पैसेंजर 30 दिन से लेकर 6 महीने पहले तक कोच को बुक कर सकते हैं.
कितना देना होगा किराया?
IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, आपको पूरा कोच बुक करने के लिए करीब 50,000 रुपये से 9 लाख रुपये तक भरना होता है. इसमें अगर आप एक कोच बुक करते हैं, तो 50 हजार रुपये देना होगा और वहीं अगर आप 18 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक करते हैं, तो 9 लाख रुपये तक का चार्ज देना होता है.
कैसे होगी बुकिंग?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए सबसे पहले आपको ftr.irctc.co.in/ftr/ पर विजिट करना होाग. इसके बाद यूजर प्रोफाइल क्रिएट कर आपको ट्रैवल डेट, पैसेंजर्स की संख्या जैसी अपनी डीटेल्स को भरना होगा. जिसके बाद आपको रेफरेंस नंबर और अमाउंट मिलता है, जिसे 6 दिन के अंदर भरना होता है. अपने ट्रैवल से संबंधी सभी जानकारी भरने और पेमेंट करने के बाद आपकी बुकिंग को कंफर्म कर दिया जाएगा. ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा कराना होगा, जिसे यात्रा के बाद आपको वापस कर दिया जाएगा.
07:19 PM IST