यूपी, बिहार समेत कई राज्य के यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने 12 और ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट
Indian Railways: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत आसपास के कई राज्य के यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. सर्दियों के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) एक बार फिर कई ट्रेनों को 3 महीनों के लिए रद्द करने का ऐलान किया है. बताते चलें कि इससे पहले भी पूर्व मध्य रेलवे कई ट्रेनों को 3 महीनों के लिए रद्द कर चुका है.
यूपी, बिहार समेत कई राज्य के यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने 12 और ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट (Southern Railways)
यूपी, बिहार समेत कई राज्य के यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने 12 और ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट (Southern Railways)
Indian Railways: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत आसपास के कई राज्य के यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. सर्दियों के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) एक बार फिर कई ट्रेनों को 3 महीनों के लिए रद्द करने का ऐलान किया है. बताते चलें कि इससे पहले भी पूर्व मध्य रेलवे कई ट्रेनों को 3 महीनों के लिए रद्द कर चुका है. इतना ही नहीं, ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों की ट्रिप में भी कटौती की गई है. रेलवे के इस फैसले से यूपी और बिहार समेत आसपास के कई राज्य के यात्रियों के लिए समस्याएं बढ़ने वाली हैं. रेलवे ने रद्द की जाने वाली सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.
कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
1. ट्रेन नंबर- 14524, अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
2. ट्रेन नंबर- 14523, बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 05 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
TRENDING NOW
3. ट्रेन नंबर- 14006, आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
4. ट्रेन नंबर- 14005, सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
5. ट्रेन नंबर- 14674, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
6. ट्रेन नंबर- 14673, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
7. ट्रेन नंबर- 15903, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
8. ट्रेन नंबर- 15904, चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस 04 दिसंबर, 2022 से 01 मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
9. ट्रेन नंबर- 15621, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 23 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
10. ट्रेन नंबर- 15622, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 02 दिसंबर, 2022 से 24 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
11. ट्रेन नंबर- 14618, अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
12. ट्रेन नंबर- 14617, बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों की ट्रिप में की जाएगी कटौती
1. ट्रेन नंबर- 12505, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन नंबर- 12506, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन नंबर- 12523, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन नंबर- 12524, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी.
02:08 PM IST