Indian Railways: रेलवे ने 3 महीनों के लिए रद्द की ये प्रमुख ट्रेनें, कई ट्रेनों के ट्रिप में भारी कटौती, चेक करें पूरी डीटेल्स
Indian Railways: सर्दियां शुरू होते ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानियां भी खड़ी होना शुरू हो गई हैं. सर्दियों के मौसम में होने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
Indian Railways: रेलवे ने 3 महीनों के लिए रद्द की ये प्रमुख ट्रेनें, कई ट्रेनों के ट्रिप में भारी कटौती, चेक करें पूरी डीटेल्स (Reuters)
Indian Railways: रेलवे ने 3 महीनों के लिए रद्द की ये प्रमुख ट्रेनें, कई ट्रेनों के ट्रिप में भारी कटौती, चेक करें पूरी डीटेल्स (Reuters)
Indian Railways: सर्दियां शुरू होते ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानियां भी खड़ी होना शुरू हो गई हैं. सर्दियों के मौसम में होने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों की ट्रिप्स में भी कटौती की गई है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के हाजीपुर मंडल ने उन सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं, जो सर्दियों के मौसम में प्रभावित रहेंगी. बताते चलें कि भारतीय रेल आमतौर पर उन रूटों पर चलाई जाने वाली ट्रेनों को रद्द करती हैं, जिन रूटों पर ज्यादा कोहरा होता है और हादसे की संभावना ज्यादा रहती है.
पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या- 14004, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 01 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 14003, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
3. गाड़ी संख्या- 12357, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या- 12358, अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस, 05 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 12317, कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, 04 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 12318, अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस, 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 12369, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 01 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या- 12370, देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 02 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या- 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस, 05 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 15619, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों की ट्रिप में 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक की जाएगी कटौती
1. गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 12987, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या- 22406, आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या- 22405, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 12367, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 12368, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 13019, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या- 13020, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या- 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 15910, लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
01:04 PM IST