बिहार की ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो रुकें, Indian Railways ने बदला रूट, आपकी वाली तो कैंसिल भी कर दी, चेक करें
Indian Railways: बिहार जाने वाले पैसेंजर्स को आने वाले कुछ दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इंटरलॉकिंग के काम के चलते ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने कई सारी गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: ट्रेन से सफर करते हैं और हाल-फिलहाल में बिहार जाना है, तो ये खबर आपके काम की है. धनबाद मंडल में कुछ स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग के काम के कारण ट्रेनों के ऑपरेशन अगले कुछ दिन प्रभावित रहने वाले हैं. इसके चलते है ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने इस रूट पर कई सारी गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है, वहीं कुछ गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं. आइए देखते हैं अगले कुछ दिन बिहार के किन रास्तों पर जाने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों कैंसिल हैं ट्रेनें
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने बताया कि धनबाद मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटलॉकिंग की कमीशनिंग के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इसके कारण इस रूट पर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कई सारी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस - 12,13 अप्रैल को कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस - 13, 14 अप्रैल को कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस - 13 अप्रैल को गढ़वा रोड पर कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 18631 रांची चोपन एक्सप्रेस 12 और 14 अप्रैल को गढ़वा रोड पर कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 18614 चोपन रांची एक्सप्रेस 14 अप्रैल को गढ़वा रोड पर कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 18632 चोपन रांची एक्सप्रेस 13 और 15 अप्रैल को गढ़वा रोड पर कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 03343 गोमो चोपन पैसेंजर स्पेशल 13 और 14 अप्रैल को बड़वाडीह में कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 03344 गोमो चोपन पैसेंजर स्पेशल 14 अप्रैल को बड़वाडीह में कैंसिल
इन गाड़ियों को किया डायवर्ट
- गाड़ी संख्या - 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस - 13 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस - 13 अप्रैल को कटनी-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 19607 कोलकाता मदार जं. - 13 अप्रैल को गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 13 अप्रैल को गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - चुनार के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस झारखंड एक्सप्रेस - 13 अप्रैल को गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - चुनार के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस - 12 अप्रैल को कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
- गाड़ी संख्या - 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस - 12 अप्रैल को चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:13 PM IST