Diwali Bonus: 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली बोनस को कैबिनेट की मंजूरी, मिलेंगे इतने पैसे
Indian Railway Diwali Bonus: सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में 12 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस को मंजूर कर लिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Indian Railway Diwali Bonus: भारतीय रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को सरकार ने आज बड़ी खुशखबरी दे दी है. कैबिनेट मीटिंग में रेलवे के कर्मचारियों के लिए सरकार ने दिवाली बोनस को मंजूर कर लिया है. दिवाली बोनस के रूप में कर्मचारियों को हर साल उनके 78 दिन के वेतन के बराबर राशि दी जाती है. ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) प्रोडक्टिविटी और मोटिवेशन बढ़ाने के लिए रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों (Group C और Group D) को दिया जाता है.
कितना मिलेगा बोनस
ग्रुप सी और ग्रुप डी के सभी कर्मचारियों को केवल 17,951 रुपये मिलते हैं, जिसकी गणना न्यूनतम मासिक वेतन 7000 रुपये के आधार पर की जाती है. ऐसे में दिवाली बोनस के रूप में रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को करीब 18 हजार रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे.
किन कर्मचारियों को होगा फायदा
कैबिनेट मीटिंग के बाद एक प्रेस ब्रीफ में सरकार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी एलिजिबल नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिन के बराबर बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी है. इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य समूह 'सी' कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) शामिल हैं.
सरकारी खजाने पर पड़ेगा इतना बोझ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रेलवे कर्मचारियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपये के PLB भुगतान को मंजूरी दे दी है. साल 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों को ले जाया.
इस बोनस का भुगतान रेलवे कर्मचारियों को प्रदर्शन में और सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST