कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट, फ्लाइट पर भी असर
Indian Railways: रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. उत्तर, पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं.
लवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है. (जी बिजनेस)
लवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है. (जी बिजनेस)
पूरे उत्त्तर भारत में खराब मौसम का असर ट्रेनों के आने-जाने पर देखा जा रहा है. दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें शनिवार को भी लेट से चल रही हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) के मुताबिक, घने कोहरे (dense fog) की वजह से ये ट्रेनें लेट से आ रही हैं. ये ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं. नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चल रही हैं. इसी तरह, दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट, वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही हैं.
रेलवे के अनुसार, कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट हो रही हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. उत्तर, पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं. रेलवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
फ्लाइट पर भी है असर
कोहरे की वजह से कई एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से एयर इंडिया की 12 बजे वाली दिल्ली-गया फ्लाइट करीब 45 मिनट की देरी से 12 बजकर 45 मिनट प पर उड़ान भरेगी. इसी तरह, दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की 12 बजकर 20 मिनट वाली फ्लाइट करीब 40 मिनट की देरी से 1 बजे उड़ान भरेगी. इसके अलावा कई इंटरनेशनल फ्लाइट में भी देरी की सूचना है.
12:36 PM IST