Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब कम किराये में कर सकेंगे एसी ट्रेन का सफर
भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 2 ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच लगाने का ऐलान किया है. मध्य रेलवे (Central Railway) के इस फैसले से रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा.
Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब कम किराये में कर सकेंगे एसी ट्रेन का सफर (Indian Railways)
Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब कम किराये में कर सकेंगे एसी ट्रेन का सफर (Indian Railways)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 2 ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच लगाने का ऐलान किया है. मध्य रेलवे (Central Railway) के इस फैसले से रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा. ट्रेनों में थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच लगाने से यात्रियों को न सिर्फ कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि वे कम किराये में एसी ट्रेन का आनंद भी उठा सकेंगे. मध्य रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच को लेकर डीटेल्स शेयर की हैं.
29 मार्च से थर्ड क्लास एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी ट्रेन
अमरावती से जबलपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12159, अमरावती-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मार्च, 2023 से थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच के साथ चलाई जाएगी. इसी तरह, जबलपुर से अमरावती तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12160, जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 मार्च, 2023 से थर्ड क्लास एकोनॉमी कोच के साथ चलाई जाएगी.
किन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है अमरावती-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
बताते चलें कि अमरावती और जबलपुर के बीच रोजाना चलाई जाने वाली ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान धामनगांव, पुलगांव जंक्शन, वर्धा जंक्शन, सिंडी, नागपुर जंक्शन, पांधुरना, अमला जंक्शन, बेतुल, इटारसी जंक्शन, सोहागपुर, पचमढ़ी, बंखेदी, गडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम और मदन महल रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में ठहरती है. इस ट्रेन में फिलहाल जनरल क्लास, स्लीपर क्लास, थर्ड क्लास एसी, सेकेंड क्लास एसी और फर्स्ट क्लास एसी कोच उपलब्ध हैं. मार्च के अंत में इस ट्रेन में थर्ड क्लास एसी इकोनॉमी कोच भी जुड़ जाएगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बताते चलें कि थर्ड क्लास इकोनॉमी का किराया तुलनात्मक रूप से थर्ड क्लास एसी के किराये से कम होता है. उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी वेटिंग लिस्ट वाली टिकटों का पीएनआर स्टेटस चेक कर लें.
04:12 PM IST