Indian Railway: उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के कई ट्रेनों के रूट को किया डायवर्ट, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: भारतीय रेलवे समय-समय कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करती है. रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है.
Indian Railway: उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के कई ट्रेनों के रूट को किया डायवर्ट, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के कई ट्रेनों के रूट को किया डायवर्ट, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: भारतीय रेलवे समय-समय कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करती है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल भी करती है. अभी हाल ही में रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. अगर आप इस रूट से यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार रूट जरुर चेक कर लें.
Diversion of Train Services
— Southern Railway (@GMSRailway) December 11, 2023
Northern Railway has notified Diversion of Train Services due to doubling work in Barabanki – Ayodhya cant – Shahganj - Zafarabad Sections over Lucknow Division, kindly take note and plan your travel#SouthernRailway pic.twitter.com/phIWqj2xoi
इन रूट की ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट को चेंज किया गया है. अगर आप इस रूट से यात्रा करना चाहते हैं तो अपनी यात्रा से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरुर चेक कर लें.
इन ट्रेन रूट को किया गया चेंज
उत्तर रेलवे ने लखनऊ के अपर अयोध्या कैंट शाहगंज जफराबाद सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण बाराबंकी में ट्रेन सेवाओं को डायवर्ट किया है. रेलवे के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गोरखपुर कोचुवेली से रवाना होने वाली गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस 21, 22, 24, 28, 29, 31 दिसंबर 2023 तक कई ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही 04, 05, 07, 11, 12 और 14 जनवरी 2024 को सुबह 06.35 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस को गोरखपुर-अयोध्या के रास्ते चलाया जाएगा.
रेलवे के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गोरखपुर कोचुवेली से रवाना होने वाली गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस, 19,20, 24,26,27, 31 दिसंबर और 2, 3, 7, 9 और 10 जनवरी को डायवर्ट किया गया है. कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या और गोरखपुर को जाने वाली रूट को भी डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर 2023, 01 और 08 जनवरी 2024 को 22.50 बजे एर्नाकुलम से प्रस्थान कर गोरखपुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22, 29 दिसंबर 2023, 05 और 12 जनवरी 2024 को 10.50 बजे बरौनी से प्रस्थान करने वाली राप्तीसागर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा.
11:17 AM IST