ट्रेन छूटने के 10 मिनट में सीट पर नहीं पहुंचे तो कैंसिल हो जाएगा टिकट, क्या सच में रेलवे ने जारी किया है ऐसा नियम
Railway Rules: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छुटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पाया जाता है, तो उसकी ट्रेन टिकट रद्द हो सकती है. लेकिन क्या वाकई में रेलवे ने ऐसा कोई नियम बनाया है?
Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और हर रोज लाखों लोग इससे सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन से जुड़े हर नियम का आम आदमी की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ता है. ऐसे ही बीते कुछ दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छुटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पाया जाता है, तो उसकी ट्रेन टिकट रद्द हो सकती है. इस नए नियम से काफी लोगों पर असर पड़ सकता है.
कई बार देर होने पर पैसेंजर्स अपने ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन के बजाए अगले स्टेशन पर भी ट्रेन पकड़ लेते हैं, लेकिन इस नए नियम के बाद वो ट्रेन में नहीं बैठ पाएंगे. लेकिन क्या वाकई में रेलवे ने ऐसा कोई नियम बनाया है? आइए जानते हैं रेलवे ने इस बारे में क्या बताया.
क्या 10 मिनट में कैंसिल हो जाएगा ट्रेन?
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने एक नया नियम बनाया है, जिसके मुताबिक अगर कोई पैसेंजर ट्रेन चलने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है, तो उसका टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
रेलवे ने अपने ज्यादातर टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) दे रखा है, जिसमें सभी बात की जानकारी तुरंत ऑनलाइन फीड करनी होती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 10 मिनट तक अपनी बर्थ पर नहीं आता है, तो उसका टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा.
रेलवे का नहीं है ऐसा कोई नियम
आपको बता दें कि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे कि तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. आमतौर पर किसी पैसेंजर के ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से अगले 1-2 स्टेशन तक चेकिंग स्टाफ उसकी सीट को किसी और को अलॉट नहीं करते हैं. रेलवे ने बताया कि मौजूदा नियमों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
04:36 PM IST