1 महीने में कितनी बार धुलते हैं ट्रेन के तकिए, कबंल और चादर; रेलवे का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप
Indian Railway Facts: एक RTI में रेलवे ने बताया कि एक महीने में ट्रेन में दी जाने वाली तकिया, कंबल और चादर महीने में कितने वाल धुले जाते हैं.
Indian Railway Facts: ट्रेन के रिजर्व कोच में सफर करने पर रेलवे आपको सफर के दौरान बेडशीट, तकिया तौलिया और कंबल देती है. लेकिन अक्सर पैसेंजर्स की ये शिकायत रहती है कि ये बेडरोड और कंबल सही से साफ नहीं किए गए हैं. इसे लेकर रेलवे भी समय-समय पर एक्शन लेती रहती है और इन शिकायतों को दूर करने की पूरी कोशिश करती है. लेकिन अब एक RTI में जो जानकारी सामने आई है, उसे सुन आप माथा पीट लेंगे.
दरअसल एक RTI के जवाब रेलवे ने बताया कि हर ट्रेन जर्नी के बाद इस्तेमाल की गई, चादर तकिया और तौलिए की सफाई की जाती है. इसके लिए रेलवे ने देशभर में कई सारे लाउंड्री स्टेशन बनाए हैं.
महीने में एक बार धुले जाते हैं कंबल
रेलवे ने अपने जवाब में बताया कि ट्रेन के सफर में मिलने वाले कंबलों को हर जर्नी के बाद साफ नहीं किया जाता है. आमतौर पर एक कंबल को महीने में एक बार या अधिकतम दो बार धुला जाता है. हालांकि, सफर के दौरान अगर कंबल गीला हो जाता है, गंदा हो जाता है या उसमें कोई तेज बदबू आ रही हो, तो इसे पहले भी धुला जा सकता है.
कंबल के लिए अलग से देना होगा चार्ज?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आपको बता दें कि ट्रेन में मिलने वाले कंबल और बेडरोल के लिए पैसेंजर्स को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है. ये सभी ट्रेन के किराए में शामिल होता है. हालांकि, कुछ ट्रेनों में आप मामूली शुल्क देकर हर किट के हिसाब से अलग से भी हासिल कर सकते हैं.
05:54 PM IST