होली में घर जाने की टेंशन जाए भूल, यूपी के लिए इस राज्य से चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Holi Special Train: रेलवे द्वारा होली के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब यूपी और गुजरात के रूट्स के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. जानिए ट्रेन का टाइम टेबल और रूट्स.
Holi Special Train: होली के त्योहार को 10 दिन से भी कम वक्त रह गया है. रंगों के इस त्योहार में यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वड़ोदरा - गोरखपुर - वड़ोदरा एवं वड़ोदरा - मऊ - वड़ोदरा के बीच होली विशेष गाड़ियां का संचालन किया जाएगा. जानिए स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल.
Holi Special Train: बडोदरा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
गाड़ी संख्या 09111 बड़ोदरा -गोरखपुर एक्सप्रेस 18 मार्च 2024 को शाम सात बजे बड़ोदरा प्रस्थान करेगी. ट्रेन गोरखपुर रात 11.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09112 गोरखपुर से 20 मार्च,2024 को सुबह पांच बजे प्रस्थान करेगी. ये बड़ोदरा को सुबह पांच बजे पहुंचेगी. रास्ते में बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, फर्रूखाबाद, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टुण्डला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम तथा गोधरा पर ठहराव लेगी.
Holi Special Train: बड़ोदरा- मऊ-बड़ोदरा होली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 09195 बड़ोदरा से 23 मार्च और 30 मार्च को बड़ोदरा से शाम 07 बजे रवाना होगी. ट्रेन मऊ रात 08.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ से 24 मार्च और 31 मार्च 2024 को रात 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और बड़ोदरा अगले दिन रात 11 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, कोटा, रतलाम, दाहोद तथा गोधरा में ठहराव करेगी.
Holi Special Train: अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल ट्रेन का टाइम टाइबल और ठहराव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पश्चिम रेलवे के मुताबिक 19 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल ट्रेन (01906) मंगलवार को अहमदाबाद से दोपहर 02.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन अगले दिन सुबह 11.55 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल से 18 मार्च 2024 से 29 अप्रैल 2024 को सोमवार दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करेंगी. अगले दिन ट्रेन सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन नादियाद आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी,हिंदाओं सिटी, बयाना, रुपबास, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला और इटावा स्टेशन पर रुकेगी.
11:48 PM IST