ट्रेन के मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज! टिकट बुक कराने से पहले जान लें ये बड़ा बदलाव, IRCTC की तरफ से आया अपडेट
Good News for Indian Railways Passengers: IRCTC ने नियमों में थोड़े बदलाव किए हैं. अब अगर आपने बिना मील ऑप्शन टिकट बुकिंग की है तो उसके बावजूद भी खाना मिलेगा. IRCTC ने ऐप में सुविधा अपडेट की है.
Good News for Indian Railways Passengers: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब यात्रियों का सफर और भी सुहाना होने वाला है. IRCTC ने कई बदलाव किए हैं. दरअसल टिकट बुक करने के साथ-साथ यात्रियों को खाना भी टिकट में ऐड करना होता है, तभी रेलवे की तरफ से खाना मिलता है वरना नहीं. लेकिन IRCTC ने नियमों में थोड़े बदलाव किए हैं. अब अगर आपने बिना मील ऑप्शन टिकट बुकिंग की है तो उसके बावजूद भी खाना मिलेगा. IRCTC ने ऐप में सुविधा अपडेट की है. क्या-क्या सुविधाएं है आइए जानते हैं.
अब लास्ट मिनट अपडेट से आसानी बढ़ जाएगी
यात्रा करनी है और मील का ऑप्शन सेलेक्ट करना भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, IRCTC ने अपने ऐप में एक अहम अपडेट किया है. अब अगर आपने बिना मील ऑप्शन टिकट बुकिंग की है तो उसके बावजूद भी गरमागरम खाना मिल जाएगा. IRCTC ने ऐप में ये अपडेट कर दिया है. इतना ही नहीं अगर आप टिकट बुक कर भी दी है तो आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से आप एंड तक भी अपनी सुविधाओं को उसमें जोड़-घटा सकते हैं.
इससे पहले यात्रियों के पास ऑप्शन नहीं था कि वो टिकट बुक करने के बाद मील ऐड कर पाएं. लेकिन अब यात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से ये सेटिंग्स ऐप में कर सकते हैं. इस ऐप में एजेंट से लेकर हर यात्री को बदलाव करने का ऑप्शन मिलेगा. दरअसल बिना मील ऑप्शन यात्रा के दौरान भोजन के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं. इसी के साथ IRCTC ने रेल यात्रियों को आरामदायक सुविधा देने के लिए Zomato, Swigy, PizaaHut, Eat Sure समेत कई तरह के वेंडर्स से टाइअप किया है. ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान गरमागरम पसंदीदा भोजन मिल पाए.
मील ऐड करना भूल गए तो मिलेगा रिमाइंडर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अच्छी बात ये है कि अगर आप टिकट बुक के साथ मील का ऑप्शन ऐड करना भूल गए हैं तो IRCTC आपको एक रिमाइंडर देगा. यानी आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा Want to Add Meal? वो एक लिंक या मैसेज हो सकता है तो उस लिंक पर जाकर भी बदलाव के लिए ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
Zee Business की खबर का असर
बता दें, रेलवे चाय काफी महंगी देता है. बाजार में मिल रही 10 रुपये वाली चाय आपको रेलवे 50 रुपये की देता है. लेकिन ज़ी बिजनेस ने इस खबर पर रिव्यू की बात कही थी. अब आने वाले समय में 10 रुपए वाली चाय के 50 रुपये नहीं देने पड़ेंगे. चाय/कॉफी पर अतिरिक्त शुल्क तो बंद किया गया था, लेकिन खाना अभी भी थोड़ा महंगा था.
11:42 AM IST