गया में करना चाहते हैं पूर्वजों का पिंडदान, रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, पितृपक्ष के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Gaya Pitrapaksha Special Train: पितृपक्ष 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर देश और विदेश से श्रद्धालु गया में पिंडदान के लिए आते हैं. इस साल गया में पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा. जानिए ट्रेन का टाइम टेबल.
Gaya Pitrapaksha Special Train: गया में हर साल पितृपक्ष के मौके पर देश और विदेश से लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध और पिंडदान करने आते हैं. इस साल गया में पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में रेलवे ने भी पितृपक्ष मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर से चलेगी. आपको बता दें कि 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं. रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप में चली जाएगी. साथ ही गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Gaya Pitrapaksha Special Train: रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16, 21 और 26 सितंबर को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01668 गया-कमलापति पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:20 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों तरफ विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर रुकेगी.
Gaya Pitrapaksha Special Train: गया-जबलपुर मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01701 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी. यह जबलपुर शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01702 का 17, 22, 27 सितंबर व दो अक्टूबर को गया से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
08:17 PM IST