G20 Summit के लिए रेलवे ने जारी किया खास प्लान, टिकट बुक करने से पहले कर लें चेक, वरना होगा पछतावा
G20 Summit, Train Cancellation: जी20 समिट के कारण नई दिल्ली की तरफ आने और दिल्ली से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यहां पर देखें रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
G20 Summit, Train Cancellation: G 20 समिट के कारण नई दिल्ली की तरफ आने और दिल्ली से जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल की गई है. जी 20 समिट कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर रेलगाड़ियों हेतु कई ट्रेनों की हैंडलिंग प्लान बनाया गया है। यात्रीगण कृपया इसी के अनुसार ट्रेन्स स्टेटस देखकर अपना रेलयात्रा कार्यक्रम प्लान करें.
G20 Summit, Train Cancellation: आठ सितंबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
नॉर्थन रेलवे के मुताबिक कुरूक्षेत्र जंक्शन-अंबाला छावनी जंक्शन स्पेशल (04139), पलवल-शकूरबस्ती ईएमयू एमईएक्स स्पेशल (04445), पलवल-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल (04911), पलवल-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल (04911), दिल्ली जंक्शन-शामली एक्सप्रेस स्पेशल (04999) रद्द रहेगी. नौ सितंबर 2023 को दिल्ली सराय रोहिल्ला- फर्रुख नगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला नई दिल्ली स्पेशल (04041/42), नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (04089/90), दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल (04128) रद्द रहेगी.
Keeping in view the security & other important arrangements for prestigious 'G20 Summit 2023' in Delhi Area, Railways have made 'Passenger Trains Handling Plan' as under. The passengers are requested to plan their journey accordingly.#G20Summit pic.twitter.com/VHl72baZsd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 3, 2023
G20 Summit, Train Cancellation: नौ सितंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
नौ सितंबर 2023 पानीपत जंक्शन-अंबाला छावनी जंक्शन स्पेशल (04176), दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल (04285), बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस स्पेशल (04339), तिलक ब्रिज-बुलंदशहर एमईयू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04340), हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र जंक्शन एमईएमयू एक्स स्पेशल (04405), कुरुक्षेत्र जंक्शन-हजरत निजामुद्दीन एमईयू एमईएक्सपी स्पेशल ट्रेन (04406), पलवल-गाजियाबाद 12कार ईएमयू (04407), शकूरबस्ती-पलवल एक्सप्रेस स्पेशल (04408), गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू एमआईएक्सपी स्पेशल (04409) ट्रेन रद्द होगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, UK और USA है. स्पेन परमानेंट गेस्ट है, जो हर साल आमंत्रित होता है.
08:14 AM IST