यात्रिगण ध्यान दें...आज से मध्य रेलवे दादर स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म के नंबर बदलें, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: मध्य रेलवे ने आज से कई कई प्लेटफार्म के नंबर बदल दिए हैं. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यात्रा से पहले एक बार रेलवे द्वारा जारी किए गए बदलाव के बारे में पढ़ लें.
यात्रिगण ध्यान दें...आज से मध्य रेलवे दादर स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म के नंबर बदलें, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
यात्रिगण ध्यान दें...आज से मध्य रेलवे दादर स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म के नंबर बदलें, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: मध्य रेलवे ने आज से कई कई प्लेटफार्म के नंबर बदल दिए हैं. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यात्रा से पहले एक बार रेलवे द्वारा जारी किए गए बदलाव के बारे में पढ़ लें. मध्य रेलवे ने यात्री की सहूलियत को देखते हुए दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का रिनंबरिंग किया है. रिनंबरिंग के बाद अब दादर मध्य रेलवे का प्लेटफार्म 1 से 7 नंबर तक खत्म कर नया नंबर 8 नंबर से लेकर 14 नवंबर प्लेटफॉर्म किया.
🟠From today 09/12/23 Saturday, platform numbers of DADAR station/CR changed. pic.twitter.com/4Nk95TqyXH
— Central Railway (@Central_Railway) December 9, 2023
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे के ट्वीट के अनुसार, आज दिनांक 09/12/23 शनिवार से DADAR स्टेशन/CR के प्लेटफार्म नंबर बदल गए है. यहां चेक करें लिस्ट... मध्य और पश्चिम रेलवे के दादर स्टेशन पर अभी 14 प्लेटफार्म है. 14 प्लेटफार्म में से सात पश्चिम रेलवे के अंतर्गत और सात मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं. हमेशा रेल यात्रियों को इसको लेकर कंफ्यूजन होते रहता था. इसलिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म का रिनंबरिंग किया है. अब दादर का मध्य रेलवे प्लेटफार्म 8 से 14 नंबर प्लेटफार्म हो गया है.
🟠From today 09/12/23 Saturday, platform numbers of DADAR station/CR changed.
— Central Railway (@Central_Railway) December 9, 2023
✅All necessary changes made in-
➡️Suburban train indicators
➡️Suburban trains announcement
➡️Display boards at platforms
➡️Platform guidance boards at FOB Foot over bridges
➡️Mainline mail express… pic.twitter.com/BO1cXkpWyy
सभी आवश्यक परिवर्तन किए गए-
उपनगरीय ट्रेन संकेतक
उपनगरीय ट्रेनों की घोषणा
प्लेटफार्मों पर डिस्प्ले बोर्ड
एफओबी फुटओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म मार्गदर्शन बोर्ड
मेनलाइन मेल एक्सप्रेस संकेतक
मेल एक्सप्रेस कोच मार्गदर्शन बोर्ड
मेल एक्सप्रेस घोषणा प्रणाली
यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित
दादर/डब्ल्यूआर के प्लेटफार्म नंबर 1 से 7 तक इस तरह रहेंगे
दादर/सीआर में नए प्लेटफार्म नंबर-
पहले प्लेटफार्म नंबर 1 अब प्लेटफार्म नंबर 8 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 2- प्लेटफार्म नंबर 1 चौड़ाई चौड़ीकरण के लिए स्थायी रूप से बंद किया गया था.
पहले प्लेटफार्म नंबर 3- प्लेटफार्म नंबर 9 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 4- प्लेटफार्म नंबर 10 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 5- प्लेटफार्म नंबर 11 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 6- प्लेटफार्म नंबर 12 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 7- प्लेटफार्म नंबर 13 होगा.
पहले प्लेटफार्म नंबर 8- प्लेटफार्म नंबर 14 होगा.
03:09 PM IST