बिहार के यात्रियों के लिए असम-मुंबई जाना हुआ आसान, बरौनी स्टेशन पर रुकेगी 10 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Train additional stoppage: बिहार के यात्रीगण ध्यान दें! असम और मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रेलवे द्वारा बरौनी और नई बरौनी में ठहराव दिया गया है. जानिए बरौनी और न्यू बरौनी स्टेशन पर कितनी देर रुकेगी, कौन सी ट्रेन.
बिहार के यात्रीगण ध्यान दें! अब बिहार से असम के कामाख्या मंदिर जाना आसान हो गया है. यही नहीं, अब मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के लिए भी ट्रेन पकड़नी काफी आसान हो गई है. पूर्व मध्य रेलवे ने लगभग आठ गाड़ियों को बरौनी स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है. इसके अलावा मुंबई के बांद्रा टर्मिनस जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को न्यू बरौनी स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है. ये 10 ट्रेनें बरौनी और न्यू बरौनी स्टेशन पर पांच से 10 मिनट तक रुकेगी.
तीन सितंबर से बरोनी पर रुक रही हैं ये ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक तीन सितंबर 2023 से जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस- सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (12487) बरौनी स्टेशन रात 02.10 बजे पहुंचेगी और 2.20 पर प्रस्थान करेगी. इसी दिन वापसी में आनंद विहार टर्मिनस- जोगबनी- सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (12488) बरौनी में रात 1.40 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट ठहरने के बाद रात 1.50 बजे प्रस्थान करेगी. दो सितंबर 2023 को गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22449) रात 8.05 बजे बरौनी पहुंचेगी और 8.15 रवाना होगी. चार सितंबर 2023 को वापसी में ट्रेन (22450) चार सितंबर 2023 को बरौनी दोपहर 4.15 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद 4.25 बजे रवाना होगी.
— East Central Railway (@ECRlyHJP) September 4, 2023
10 मिनट रुकेगी ये ट्रेनें
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
पांच सितंबर 2023 को सिलचर-नई दिल्ली पी.एस.क्रांति एक्सप्रेस (14037) बरौनी में रात 08.05 बजे पहुंचेगी और 08.15 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में ये ट्रेन (14038) आठ सितंबर 2023 को शाम 4.15 बजे पहुंचेगी और 4.25 बजे रवाना होगी. चार सितंबर को ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या एसी एक्सप्रेस (12519) रात 12.40 बजे बरौनी पहुंचेगी और 12.50 पर रवाना होगी. वापसी में आठ सितंबर 2023 को ये ट्रेन (12520) रात 10.15 बजे बरौनी पहुंचेगी और 10.25 बजे प्रस्थान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पांच सितंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस (22913) दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 1 बजे रवाना होगी. इसी दिन सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (22914) न्यू बरौनी को रात 08.20 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट ठहरने के बाद 08.25 बजे प्रस्थान करेगी.
01:02 PM IST