Special Trains: रेलवे के 6 लाख पैसेंजर्स की हो गई मौज, दिवाली -छठ के लिए इन रूट्स पर चलेंगे 34 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
Chhath Special Trains: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर 6 लाख से अधिक पैसेंजर्स को राहत देने के लिए 10 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है, जो 34 फेरे चलेंगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Chhath Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने बताया कि वो 10 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है, जो कि कुल 34 फेरे लगाएंगे. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि जिन पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है, उनमें साबरमती - दानापुर, वडोदरा - हरिद्वार, वडोदरा-गोरखपुर, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और अहमदाबाद-समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा.
वेस्टर्न रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेनें
1.ट्रेन संख्या 09403/09404 साबरमती - दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (वीकली) [6 फेरे]
ट्रेन संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 नवंबर, 2023 से 26 नवंबर, 2023तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09404 दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन 13 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023तक चलेगी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
2.ट्रेन संख्या 09129/09130 वडोदरा - हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल (वीकली) [6 फेरे]
ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे. यह ट्रेन 11 नवंबर, 2023 से 25 नवंबर, 2023तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17.20 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रूड़की स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
3.ट्रेन संख्या 09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (वीकली) [6 फेरे]
ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 13 नवंबर, 2023 से 27 नवंबर, 2023तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09102 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 05.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेंगे. यह ट्रेन 15 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बारा बंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
4.ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (वीकली) [8 फेरे]
ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 9 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 21.30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर 2023तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
5.ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (वीकली) [8 फेरे]
ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 9 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 08.15 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 नवंबर 2023 से 2 दिसंबर 2023तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
09:16 PM IST