Train Derailment: मुंबई के बाहरी इलाके में पटरी से उतरे मालगाड़ी के सात डिब्बे, कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
Good Train Derailment: कसारा और TR-3 रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रविवार शाम को एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए है. इस कारण कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
Good Train Derailment: मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा और TR-3 रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रविवार शाम को एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए है. सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना शाम छह बजकर 31 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना से कसारा से इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मिडिल लाइन प्रभावित हुई है लेकिन उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं.
Good Train Derailment: CSMT से चलने वाली इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
पीटीआई भाषा से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा खंड के बीच अप लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है. उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है. सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मताबिक मालगाड़ी के पटरी से उतरे के कारण कई ट्रेन के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. CSMT-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन (17612) को कल्याण-कजरत-पुणे-दौंद, लातूर रूट पर डायवर्ट किया गया है. CSMT गोंडिया एक्सप्रेस (12105)को कल्याण-पुणे-दौंद- मनमद रूट में डायवर्ट किया गया है.
There is derailment of a goods train between Kasara to TGR-3 DOWN line section at 18.31 hrs, on Down Main line in Mumbai div.
— Central Railway (@Central_Railway) December 10, 2023
Goods train- JNPT/DLIB Container train. 2 wagons derailed.
Mail express traffic in Kasara to Igatpuri section DOWN section is affected. And middle line…
Good Train Derailment: CSMT-फिरोजपुर मेल एक्सप्रेस के रूट्स होंगे डायवर्ट
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक CSMT-फिरोजपुर मेल एक्सप्रेस (12137) को दिवा-वसई-उधाना-जलगांव रूट में डायवर्ट किया गया है. CSMT नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस (12289) को दिवा, वसई, उधाना,जलगांव रूट में डायवर्ट किया गया है. CSMT अमरावती एक्सप्रेस (12111) ट्रेन कल्याण, पुणे, दौंद, मनमद रूट में डायवर्ट किए जाएंगे. CSMT- सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17057) कल्याण, कजरत, पुणे, दौंद, मनमद रूट की तरफ डायवर्ट की गई है.
Bulletin no. 1-
— Central Railway (@Central_Railway) December 10, 2023
Diversion of mail express trains due to goods train derailment in Kasara-TGR3 section-
(Journey commencing on 10/12/23)-
1) 17612 CSMT Nanded exp-
Diverted via kalyan-karjat- pune- daund-latur route
2) 12105 CSMT Gondia exp-
Diverted via kalyan-pune-… pic.twitter.com/nwv8YAaOkE
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस (12322) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट से चलेगी. LTT शालीमार एक्सप्रेस (18029) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट पर चलेगी. LTT वाराणसी एक्सप्रेस (12167) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट से चलेगी. LTT पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट पर चलेगी. शिरड़ी-दादर एक्सप्रेस (12132) को दौंड, पुणे, लोनावला, कल्याण, दादर रूट पर डायवर्ट की गई है. दिवा-वसई रूट पर डायवर्ट की गई सभी ट्रेनों को ठाणे और दिवा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
12:04 AM IST