घने कोहरे से यात्रियों के लिए बढ़ गई मुश्किल, दिल्ली में करीब 80 फ्लाइट्स और कई ट्रेनें लेट
आज सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई. वहीं खराब मौसम के कारण कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं.
सर्दी और कोहरे के कारण लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मुश्किल यात्रियों को हो रही है क्योंकि कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. शनिवार को भी हाल कुछ ऐसा ही है. आज शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें लेट हैं, वहीं दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई. ये सब खराब मौसम का असर है. हालांकि फिलहाल किसी का मार्ग परिवर्तन की जानकारी अभी नहीं मिली है. बता दें कि 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच खराब मौसम के कारण कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए जा चुके हैं. यहां देखें कौन सी फ्लाइट देरी से उड़ रही हैं-
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/4nITuNRmnc
— ANI (@ANI) December 30, 2023
कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर
खराब मौसम का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. कोहरे के कारण तेलंगाना एक्सप्रेस 3.40 घंटे, पंजाब मेल 6.07, गोरखधाम एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यहां देखें-
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility; visuals from New Delhi Railway Station
— ANI (@ANI) December 30, 2023
(Visuals shot at 6.45 am) pic.twitter.com/2qZmrIZ21Q
नए साल पर बारिश का अनुमान
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. अभी कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं नए साल के मौके पर बारिश जश्न में खलल डाल सकती है. आईएमडी के अनुसार 31 दिसंबर को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई जिलों और चंडीगढ़ में भी 31 दिसंबर को बारिश हो सकती है.
वहीं तमिलनाडु और केरल के भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में दबाव के चलते बारिश का ये सिलसिला 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक जारी रह सकता है. बारिश से नए साल के जश्न में तो खलल आ ही जाएगा, साथ ही सर्दी भी अपना जोर पकड़ सकती है.
11:32 AM IST