चक्रवाती तूफान 'Michaung' ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 8 दिसंबर तक कैंसिल हैं 100 से अधिक ट्रेनें, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट
Cyclone Michaung Train Cancellation Full List: चेन्नई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आ रहे चक्रवाती तूफान Michaung के कारण 100 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Cyclone Michaung Train Cancellation Full List: चक्रवाती तूफान 'Michaung' के प्रभाव से चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी भर गया, जिससे एक बार फिर से 2015 की बाढ़ जैसी आशंका हो गई है. भारी बारिश के कारण लोगों को पीने के पानी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई तथा इंटरनेट सेवा बाधित हुई. वहीं एहतियातन चेन्नई एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे से राज 11 बजे तक विमानों की आवाजाही पर भी रोक लगाया गया है. इसके अलावा इस रूट पर जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनों को 8 दिसंबर तक कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मंगलवार को समुद्र तट से टकराएगा मिचौंग
चक्रवाती तूफान ‘Michaung’ के मंगलवार की पूर्वाह्न आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की संभावना है. खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द होने से परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. चेन्नई के कई हिस्से और उससे सटे कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लुर में पानी भर गया तथा सड़कों पर रुके हुए पानी को निकालने के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया.
किस रफ्तार से बढ़ रहा है मिचौंग
भारत मौसम विज्ञान (IMD) विभाग द्वारा जारी एक अपडेट के मुताबिक, 'चक्रवाती तूफान ‘Michaung' पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर केंद्रित है तथा आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यह चार दिसंबर को उसी क्षेत्र में गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो गया. इसके उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने और पांच दिसंबर की पूर्वाह्न के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के तट से टकराने की आशंका है."
10:11 PM IST