एयरपोर्ट से कम नहीं होगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, अंदर से दिखेगा कुछ ऐसा, उद्घाटन से पहले सामने आया Video
Ayodhya Dham Railway Station Video: पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस रेलवे स्टेशन की क्षमता 30 हजार से 35 हजार होगी, जिसे बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा. देखें अंदर से कैसे दिखेगा अयोध्या का पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन.
Ayodhya Dham Railway Station Video: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे. पीएम मोदी छह वंदे भारत ट्रेन और तीन अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही अयोध्या धाम के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इससे एक दिन पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. रेलवे स्टेशन में मिलने वाली सुविधाएं एयरपोर्ट से कम नहीं है. गौरतलब है कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.
Ayodhya Dham Railway Station Video: एयरपोर्ट जैसी मिलेगी रेलवे स्टेशन में सुविधाएं, शाही मुकुट जैसा है डिजाइन
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है जो रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न पीएसयू है. पीटीआई से बातचीत में राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये स्टेशन भवन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं जो यात्रियों को आमतौर पर हवाई अड्डे पर मिलती है. आगे के हिस्से का निर्माण शहर में बन रहे राम मंदिर पर आधारित है. अधिकारी ने कहा, ‘स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिजाइन शाही ‘मुकुट’ जैसा है.'
#WATCH | Visuals of the redeveloped Ayodhya Dham Junction railway station, in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 29, 2023
PM Narendra Modi will inaugurate the redeveloped Ayodhya Dham Railway Station and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains tomorrow, December 30. pic.twitter.com/fjH2gEeIhv
Ayodhya Dham Railway Station Video: 100 फुट का बनाया जाएगा रूफ प्लाजा, स्टेशन पर बनेगा सेकेंड फेज
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में कई चीजें नई हैं. करीब 100 फुट का रूफ प्लाजा बनाया जाएगा. इस स्टेशन का सेकेंड फेज भी बनेगा. आज इस स्टेशन की 30 से 35 हजार की क्षमता है जिसे 1 लाख यात्री प्रतिदिन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. पूरे देश के रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का PM मोदी का जो विजन है उसी के तहत अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. इसे 1 लाख यात्रियों के लिए विकसित किया गया है.'
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Railways Minister Ashwini Vaishnaw says, "Ayodhya Dham railway station has been redeveloped as per PM Modi's vision of redeveloping railway stations in the country. Entry to the station will be from both sides - the highway side and the city side.… pic.twitter.com/7gtoFwQH3u
— ANI (@ANI) December 29, 2023
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और प्रदेश भर में करीब 4,600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
09:57 PM IST