ताज नगरी आगरा में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम आदित्यनाथ ने बता दी तारीख, यहां देखिए किस रास्ते से गुजरेगी Agra Metro
Agra Metro: उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुत मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक ताजा अपडेट दिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Agra Metro: ताजमहल की नगरी आगरा में बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन रफ्तार भरने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि साल 2024 की शुरुआत तक आगरा में मेट्रो (Agra Metro) सेवा शुरू हो जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UPMRC) द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना की सुरंग के लिये भूमिगत कार्य का उद्घाटन करते हुए बताया कि 6 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रेल कॉरिडोर का काम अपने निर्धारित समय से 6 महीने पहले पूरा हो जाएगा और साल 2024 की शुरुआत तक आगरा में लोगों को मेट्रो ट्रेन की सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी.
आज 'आगरा मेट्रो रेल परियोजना' के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2023
प्रदेश के हर जनपद में सुगम आवागमन व सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है।
आगरा वासियों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/RmWWOaolCv
किस रास्ते से गुजरेगी आगरा मेट्रो
आगरा मेट्रो का ये कॉरिडोर 6 किलोमीटर लंबा है, जो पूर्वी ताज गेट को जामा मस्जिद से जोड़ता है. इस गलियारे में तीन एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसाई मेट्रो स्टेशन और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा. इसके अलावा इस गलियारे में जो तीन भूमिगत स्टेशन होंगे वे हैं-ताज महल, आगरा किला और जामा मस्जिद.
मेट्रो से बढ़ेगा टूरिज्म
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आगरा मेट्रो न केवल सार्वजनिक परिवहन में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी मददगार होगी. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं चालू हैं."
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित G-20 समिट के मार्ग का भी निरीक्षण किया. G-20 की बैठक आगरा में 10 से 13 फरवरी तक आयोजित की जानी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश G-20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:21 PM IST