श्री रामायण के बाद अब IRCTC लाया 'देव दर्शन यात्रा' पैकेज, देश के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
IRCTC का ये टूर पैकेज 15 रात और 16 दिन का है जो 18 सितंबर से शुरू हो रहा है.
त्योहारी सीजन में IRCTC एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक टूर पैकेज की घोषणा करते जा रहा है. IRCTC की ओर से हालही में श्री रामायण यात्रा का एलान किया गया था जो 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी, इस बीच रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि, 18 सितंबर से 'देखो अपना देश' के तहत रेलवे की ओर से एक और AC डिलक्स भक्तिमय टूर पैकेज तैयार किया है. इस टूर पैकेज में भक्त देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन एक बार में ही कर सकेंगे. इस टूर पैकेज को नाम दिया गया है 'देव दर्शन यात्रा' टूर पैकेज.
टूर डिटेल्स
IRCTC की ओर से ट्वीट कर के जानकारी दी गई है कि देव दर्शन टूर पैकेज 16 दिनों का होगा. इन 16 दिनों में इस पैकेज को बुक करनेवाले भक्तों को दिल्ली से रवाना होने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, द्वारका के दर्शन कराते हुए वापस दिल्ली छोड़ा जाएगा. हरिद्वार में गंगा घाट, मंदिर और गंगा आरती दे दर्शन कराएं जाएंगे. इसी तरह ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट के दर्शन के बाद यात्रा में अयोध्या दर्शन के दौरान राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती और बनारस की ओर बढ़ते समय नंदीग्राम के दर्शन भी होंगे. बनारस में गंगा घाट और आरती, काशि विश्वनाथ मंदिर के दर्शन होंगे. पुरी में जगन्नाथ मंदिर, पुरी का गोल्डन बीच, कोणार्क में सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी, द्वारका में द्वाराधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिवराजपुर बीच और बेट द्वारका के दर्शन कराए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शुरुआती कीमत इतनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 रातें और 16 दिनों की इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से की जाएगी. इसमें 60 सीटें 2nd AC में और 96 सीटें 1st AC में रखी गई हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआती बुकिंग रु. 76,895 से की जा सकेगी. जिसमें टॉप पैकेज 1AC में प्रति सीट रु. 1,09,595 रखी गई है.
IRCTC की ओर से त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कई धार्मिक टूर्स के आयोजन किए गए. इनमें दक्षिण भारत यात्रा, ज्योतिर्लिंग दर्शन, पिंड दान के लिए तर्पण यात्रा जैसे कई टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं. आगामी श्री रामायण यात्रा के शुरुआत का बेसब्री के साथ इंतेजार किया जा रहा है. देव दर्शन यात्रा भी इसी तरह के धार्मिक महत्व के स्थलों के दर्शन करानेवाली यात्रा है.
09:43 PM IST