IRCTC Share Price: OFS शुरू होते ही शेयर प्राइस में 5% की भारी गिरावट, जानिए आगे क्या करें निवेशक
IRCTC Share Price: कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सरकार 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है, जिसके बाद कंपनी के शेयर में आज भारी इंट्राडे गिरावट देखन को मिली है.
IRCTC Share Price: रेलवे की केटरिंग ऐप आईआरसीटीसी में सरकार ने हिस्सा बेचने का ऐलान किया था, जिसकी प्रोसेस आज से शुरू हो चुकी है. सरकार इस कंपनी में 5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने वाली है, जो कि OFS यानी कि ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) के जरिए होगा. शेयरों की बिक्री 15 और 16 दिसंबर को होगी, यानी कि आज से ऑफर फॉल सेल (OFS) के जरिए सरकार ने कंपनी में (IRCTC Stake Sell) अपनी हिस्सेदारी बेचने शुरू कर दी. सरकार के इस फैसले के बाद IRCTC के शेयर प्राइस (IRCTC Share Price) में 5 फीसदी की भारी इंट्राडे गिरावट देखने को मिल रही है. ऑफर फॉल सेल के जरिए फ्लोर प्राइस 680 रुपए तय किया गया है. आज से नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) शुरू हो गया है.
IRCTC Share Price में 5% की इंट्राडे गिरावट
15 दिसंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान आईआरसीटीसी के शेयर प्राइस में 5 फीसदी से ज्यादा की भारी इंट्राडे गिरावट देखने को मिल रही है. सरकार इसमें अपनी 5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने वाली है. मौजूदा समय में कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 67.4 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि सरकार आज यानी 15 दिसंबर (T Day) को 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. इसके बाद 16 दिसंबर (T+1 Day) को बाकी 2.5 फीसदी हिस्सा बेचेगी. ऐसे में सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी इस कंपनी में बेच देगी.
सुबह 10 बजे क्या था शेयर प्राइस?
आज सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर IRCTC का शेयर प्राइस 701 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, इस समय शेयर प्राइस में 33.70 रुपए यानी कि 4.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 42 लाख शेयर ब्लॉक थे.
बता दें कि IRCTC Share Price ने 17 जनवरी 2022 को 52 हफ्ते की ऊंचाई (52-week high) को छुआ था और उस समय ये 918.65 के लेवल को छुआ. इसके ठीक 6 महीने बाद कंपनी के शेयर प्राइस ने 557 का 52 वीक लो (52-week low) लेवल छुआ था.
2 करोड़ शेयर बेचेगी सरकार
बता दें कि इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी 2.5 स्टेक के तहत 2 करोड़ शेयर को बेचने जा रही है. अगर ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिलता है तो सरकार अगले 2.5 फीसदी स्टेक को रोक सकती है. अगर 5 फीसदी हिस्सेदारी सरकार बेचती है तो इसमें कुल 4 करोड़ शेयरों का ट्रेड होगा.
सुबह 11.25 बजे 8.75 लाख शेयरों के लिए बिड आ चुकी है, जो कि 2 करोड़ शेयरों के बेस इश्यू साइज का 0.05 गुना है. बता दें कि शुक्रवार (16 दिसंबर) को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ओएफएस खुला रहेगा.
निवेशक आगे क्या करें ?
Sethi Finmart Pvt Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने इस शेयर में निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. विकास सेठी के मुताबिक, इस शेयर को 680-685 के लेवल आने पर खरीदा जा सकता है. बता दें कि 15 दिसंबर को दोपहर 1.09 बजे ये शेयर (IRCTC Share Price) 694.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:26 PM IST