साल 2022 में RPF की मदद से 209 बच्चों ने लिया जन्म, चोरी के मामलों में 11,268 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
RPF को साल 2004 से रेलवे यात्री क्षेत्र और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है और वे रेल यात्रियों, यात्री क्षेत्र और रेल संपत्ति की रक्षा करने, रेल यात्रा और सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने में अपराधियों के खिलाफ निरंतर लड़ाई, महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क रहती है.
साल 2022 में RPF की मदद से 209 बच्चों ने लिया जन्म, चोरी के मामलों में 11,268 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी (Indian Railways)
साल 2022 में RPF की मदद से 209 बच्चों ने लिया जन्म, चोरी के मामलों में 11,268 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी (Indian Railways)
रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF का गठन आरपीएफ अधिनियम, 1957 के अंतर्गत भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे संपत्ति की बेहतर रक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे संपत्ति की आवाजाही में किसी भी बाधा को दूर करने और कोई अन्य काम करने के लिए अनुकूल रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और सुरक्षा के लिए किया गया था. आरपीएफ को रेलवे संपत्ति (अवैध अतिक्रम) अधिनियम, 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत रेलवे संपत्ति के खिलाफ अपराध के मामलों से निपटने का अधिकार है.
साल 2004 में RPF को मिली थी यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी
आरपीएफ को साल 2004 से रेलवे यात्री क्षेत्र और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है और वे रेल यात्रियों, यात्री क्षेत्र और रेल संपत्ति की रक्षा करने, रेल यात्रा और सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने में अपराधियों के खिलाफ निरंतर लड़ाई, महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क रहती है. RPF, रेलवे क्षेत्रों में पाए जाने वाले निराश्रित बच्चों के पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई भी करती है. रेलवे सुरक्षा बल को अपने रैंकों में महिलाओं की सबसे बड़ी हिस्सेदारी (9 प्रतिशत) वाले केंद्रीय सुरक्षा बल होने का गौरव प्राप्त है.
रेल संपत्ति की चोरी में मामले में 11,268 अपराधियों को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन "रेल सुरक्षा" के अंतर्गत, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए मिले आदेश के अनुसार आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति से जुड़े अपराधों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. साल 2022 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे संपत्ति की चोरी के 6492 मामले दर्ज किए, जिसमें रेलवे संपत्ति की चोरी हुई रकम की वसूली की गई. रेलवे सुरक्षा बल ने 11,268 अपराधियों को गिरफ्तार कर 7.37 करोड़ रुपये प्राप्त किए.
साल 2022 में RPF की महिला कर्मियों ने 209 बच्चों को जन्म दिलाने में की मदद
TRENDING NOW
इसके अलावा, ऑपरेशन "मातृशक्ति" के तहत Railway Protection Force ने यात्रा के दौरान प्रसवक्रिया में गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान की. आरपीएफ कर्मी, विशेष रूप से महिला आरपीएफ कर्मी, ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत प्रसवक्रिया में गर्भवती महिलाओं की सहायता करने के लिए बाहर जाते हैं. साल 2022 में आरपीएफ की महिला कर्मियों ने इस प्रक्रिया में 209 बच्चों के जन्म में मदद की.
02:09 PM IST