Rail Accident: बिहार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट में बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Rail Accident in Sasaram: पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेल सेक्शन के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन (सासाराम) पर आज, 21 सितंबर को सुबह 6.30 बजे एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए.
Rail Accident in Sasaram: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेल सेक्शन के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन (सासाराम) पर आज, 21 सितंबर को सुबह 6.30 बजे एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derail in Bihar). इस हादसे की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक इस हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य रेलवे स्टेशन से पहले ही खत्म किया जा रहा है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गया से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाले गाड़ी संख्या- 12397, गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
2. गया से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03691, गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
3. डेहरी ऑन सोन से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03692, डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
4. डेहरी ऑन सोन से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03693, डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
5. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03694, पंडित दीन दयाल उपाध्याय-डेहरी ऑन सोन स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
गंतव्य से पहले यात्रा खत्म करने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
1. वाराणसी से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03360, वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने काशी रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त की है.
2. बरकाकाना से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 03359, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त की.
3. आसनसोल से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13553, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन ने कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ही अपनी यात्रा को समाप्त कर दिया.
डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. दिनांक 20 सितंबर को पुरी से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डायवर्टेडे रूट- गया, गढ़वा लिंक केबिन, चोपन, चुनार के रास्ते चलाया जा रहा है.
2. दिनांक 21 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या- 12381, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट- आसनसोल, झाझा, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है.
3. दिनांक 21 सितंबर को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18612, बनारस-रांची एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट- वाराणसी, जिवनाथपुर, चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के रास्ते चलाया जा रहा है.